Sachin Tendulkar ने दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्यों पुलिस के पास पहुंचे क्रिकेट के भगवान

By Deepansha kasaudhan On May 14th, 2023
sachin tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर व्यस्त रहते हैं। बता दें कि कि, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास जरूर ले लिया लेकिन इसके बावजूद भी वह लगातार सुर्खियों में रहते हैं। अब इसी बीच सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल बात यह है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी विज्ञापन को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है।

Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar का रोने जैसा हो गया मुंह, अब सामने आया ये बड़ा कारण

Sachin Tendulkar ने दर्ज कराई एफआईआर

सचिन तेंदुलकर ने लोगों को ठगने के लिए इंटरनेट पर फर्जी विज्ञापनों में उनके नाम फोटो और आवाज का इस्तेमाल किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। मुंबई पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 426, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में यह भी बताया गया कि, सचिन तेंदुलकर के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। जिसका नाम सचिन हेल्थइन की भी जानकारी दी, जो तेंदुलकर की तस्वीर का गलत उपयोग करके उन उत्पादों का प्रचार कर रहा था।

जब इसकी जानकारी सचिन को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सिर्फ इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर की तस्वीर और आवाज का भी इस्तेमाल किया गया है। सचिन की तस्वीर का गलत उपयोग करके इन उत्पादों का प्रचार किया जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।

सचिन तेंदुलकर ने इस मामले को लेकर एक पोस्ट भी किया है। सचिन तेंदुलकर की मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से भी बयान जारी किया गया था। जिसमे उन्होंने कहा है कि, समाज को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह के मामलों की जांच होनी चाहिए।

Tags: क्रिकेट, सचिन तेंदुलकर,