Sachin Tendulkar ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेला पुराना Trademark Backfoot Punch, फैंस हो गए दिवाने

By Satyodaya On September 20th, 2022
Sachin Tendulkar ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेला पुराना Trademark Backfoot Punch, फैंस हो गए दिवाने

वर्तमान समय में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स का नेतृत्व कर रहे हैं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बीते दिन बारिश की वजह से इंडिया इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मैच रद्द हो गया। पर ऐसा पहले नहीं था बल्लेबाजी के उस्तादों ने प्रशंसकों को कुछ शानदार शॉट दिखाए। तेंदुलकर ने जब यह शॉट खेले तो ऐसा नहीं लगा कि नवंबर 2013 में उन्होंने संन्यास ले लिया था।

दाएं हाथ के इस तेज बल्लेबाज ने अपने कुछ ट्रेडमार्क शॉट जैसे बैकफुट पर और स्कूप खेलें। फिलहाल काइल मिल्स ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद है कि जिस पर सचिन तेंदुलकर ने बैकफुट पंच खेल दिया। वह सबसे अच्छा पंच था। यह एक लेंथ डिलीवरी का बैक था। तेंदुलकर अपनी क्रीज में थोड़ा सा बैकफुट पंच खेलने के लिए गए और गेंद बाउंड्री फेस की ओर पहुंच गई।

इंडिया लीजेंड्स का स्कोर

केवल 5.5 ओवर मैच में फेंके गए,जिसमें इंडिया लीजेंड्स 49/1 स्कोर बनाने में सफल रही। तेंदुलकर और रैना ने बारी-बारी से 19 और 9 पर बल्लेबाजी की थी,जब बारिश ने मैच में खेल बिगाड़ दिया। इसके पहले ही नमन ओझा को पारी के चौथे ओवर में शेन बांड ने वापस भेजा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 18 रन बनाए और फिर आउट हो गए।

पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर

इंडिया लीजेंड इस समय तीन मैचों के साथ 4 अंकों पर पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर है सचिन तेंदुलकर की नेतृत्व वाली इस टीम ने अपना पहला गेम जीत लिया था और उसके अगले दो गेम बारिश की वजह से रद्द हो गए। श्री लंका लीजेंड्स 6 अंकों के साथ सबसे पहले नंबर पर है जबकि वेस्टइंडीज लीजेंड्स दूसरे नंबर पर हैं।

इसे भी पढ़ें-T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड ने घोषित की अब अपनी टीम, 2 बड़े खिलाड़ियो को दिखाया बाहर का रास्ता

Tags: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, सचिन तेंदुलकर,