T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड ने घोषित की अब अपनी टीम, 2 बड़े खिलाड़ियो को दिखाया बाहर का रास्ता

By Satyodaya On September 20th, 2022
T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड ने घोषित की अब अपनी टीम, 2 बड़े खिलाड़ियो को दिखाया बाहर का रास्ता

ऐसा कहा जाता है कि देर आए दुरुस्त आए, लेकिन समझ लीजिए न्यूजीलैंड की t20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)की टीम भी इसी बात का सीधा सीधा उदाहरण है। बीते t20 वर्ल्ड कप की कंपैरिजन में टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए गए हैं और जो गिने-चुने चेंज हुए हैं वह भी टीम के आवश्यकता और उसके कंबीनेशन के हिसाब से किए गए हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि जिन खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वह न्यूजीलैंड की टीम की आवश्यकता है।

उनके टीम में होने से न्यूजीलैंड की शक्ति बढ़ती है। फिलहाल इन सब के बीच की भी टीम को अपने सबसे लंबे या फिर यूं बोला जाए कि मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में जितने भी खिलाड़ी हैं उनसे भी सबसे लंबे खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ गया है।

चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम

आईसीसी की तरफ से चुनने के लिए 15 सितंबर की आखिरी तारीख डेडलाइन बनाई गई थी। फिलहाल उस दिन के बाद भी कुछ टीमें नहीं चुन सकी थी। इसमें न्यूजीलैंड की टीम भी एक टीम थी अब ऐसी खबर आई थी कि कीवी टीम 20 सितंबर को अपनी टीम का ऐलान करेगी और ठीक-ठाक उसी तारीख को उसने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

इन दो खिलाड़ियों को मिला पहली बार अवसर

t20 वर्ल्ड कप में चुने गए न्यूजीलैंड की 15 सदस्य टीम के कैप्टन केन विलियमसन होने वाले हैं। उनके अतिरिक्त डेवॉन कॉनवे हैं। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल अदा करेंगे। जिन 2 खिलाड़ियों को चुने जाने से न्यूजीलैंड की शक्ति बढ़ी है उनके नाम है फिन एलेन और माइकल ब्रेसवेल।

दोनों के नाम दर्ज है शतक

फिन एलेन का स्ट्राइक रेट t20 इंटरनेशनल में 170 के करीबन है। स्ट्राइक रेट जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन t20 वर्ल्ड कप की टीम में किया गया है। इनके पास 13 t20 इंटरनेशनल मैच खेलने का एक्सपीरियंस है। इस दौरान 56 गेंदों पर 101 रन की पारी खेल चुके हैं। इसी तरह माइकल 12 t20 इंटरनेशनल में एक शतक लगा चुके हैं।

बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

फिलहाल अपने 6 फीट 8 इंच लंबे खिलाड़ी काइल जैमीसन को न्यूजीलैंड की टीम इस बार इस टी20 वर्ल्ड कप में नहीं उतारेगी. असल में, वो 15 सदस्यीय टीम में नहीं आएंगे . जैमीसन न्यूजीलैंड के साथ पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे लंबे क्रिकेटर्स में से एक हैं. उनके अतिरिक्त मैट हेनरी भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी कीवी टीम में स्थान बनाने में असफल रहे।

इसे भी पढ़ें-रॉबिन उथप्पा के संन्यास के बाद ये 3 खिलाड़ी जिताएंगे चेन्नई सुपर किंग्स को, लिस्ट में तीसरा खिलाड़ी श्रीलंका को जीता चूका है एशिया कप

Tags: ऑस्ट्रेलिया, केन विलियमसन, क्रिकेट टीम, टी20 विश्व कप 2022, न्यूजीलैंड, फिन एलन,