Sachin Tendulkar ने किसी भी गेंदबाज़ से लिए हैं ज्यादा विकेट, जानिए ODI क्रिकेट का ये बेहतरीन रिकॉर्ड
Sachin Tendulkar: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान् हैं. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से आज भी उन्हें पूजा जाता है. वैसे तो सचिन तेंदुलकर एक बेहतरीन बल्लेबाज थे और बतौर बल्लेबाज उनके नाम कई ऐसे रिकार्ड्स दर्ज हैं. लेकिन इसी के साथ वो एक बेहतरीन गेंदबाज़ भी हैं. भुवनेश्वर कुमार और जहीर खान का भी रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं की सचिन किस तरह से जहीर खान को भी पीछे छोड़ दिया है.
Sachin Tendulkar को गेंदबाजी में भी हासिल है महारत
मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी में भी महारत हासिल है. वो एक शानदार गेंदबाज़ भी हैं. बता दें की, सचिन तेंदुलकर विशुद्ध बल्लेबाज थे और पार्ट टाइम गेंदबाज थे. वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कुल 1342 ओवर गेंदबाजी की हैं.
लेकिन भारतीय टीम ने उनकी गेंदबाजी का प्रयोग हमेशा ही टीम के हित के लिए किया और तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कभी भी टीम को निराश नहीं किया. उन्होंने हमेशा अपना बेहतरीन प्रदर्शन ही दिया है. वैसे तो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सचिन तेंदुलकर ने 39 मैचों में 20 विकेट लिए हैं.
इसलिए भुवनेश्वर कुमार और जहीर खान हैं सचिन से पीछे
वैसे तो भुवनेश्वर कुमार और जहीर खान बेहतरीन गेंदबाज़ हैं. लेकिन आज इनकी तुलना सचिन से इसलिए की जा रही है क्योंकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ सचिन का प्रदर्शन से कई गुना बेहतरीन रहा है. जिसकी वजह से सचिन की गेंदबाजी को सराहना मिली है.
बता दें की, भुवनेश्वर कुमार ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 विकेट और जहीर खान ने 13 विकेट चटकाए हैं. जो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से कम हैं. सचिन तेंदुलकर को इसलिए ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाज़ी में भी महारत हासिल है.
Tags: भुवनेश्वर कुमार, सचिन तेंदुलकर,