5 मौके जब पाकिस्तानी खिलाड़ियो ने टीम इंडिया के खिलाड़ियो पर दिया विवादित बयान, मिला था फिर मुंहतोड़ जवाब

By Sameeksha dixit On August 27th, 2022
5 मौके जब पाकिस्तानी खिलाड़ियो ने टीम इंडिया के खिलाड़ियो पर दिया विवादित बयान, मिला था फिर मुंहतोड़ जवाब

टीम इंडिया: राजनीति हो या क्रिकेट का मैदान भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कड़ा मुकाबला होता हैं. जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत को लेकर तीखी बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं, वहीं पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ी भी भारतीय टीम (IND vs PAK) के खिलाड़ियों को लेकर अकसर अनाब-सनाब बयान देते हैं. दोनों टीमों (IND vs PAK) के बीच कई बार ऐसे तीखे बयान सुर्खियों में रहते हैं और ऐसे ही बयान की वज़ह से दोनों ही देश के रिश्तो पर भी गहरा असर पड़ता हैं.

आज हम आपके साथ साझा करेंगे कुछ ऐसे ही बयान जिसने टीम इंडिया पाकिस्तान के रिश्तो में काफी खटास पैदा कर दी. आइए जानते हैं उन 5 बयानों के बारे में जिसने क्रिकेट के साथ साथ दोनों ही देशों ने हलचल मचा दी.

1. तेंदुलकर और द्रविड़ मैच विजेता नहीं हैं : शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब, आए दिन विवादित बयान देते हैं, अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद भी, शोएब अख्तर विवाद की दुनिया के बेताज बादशाह बने हुए हैं. अपनी किताब “कंट्रोवर्सीली योर्स” में इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर अपने विचारों का स्पष्ट रूप से लिखें हैं.

शोएब अख्तर के अनुसार टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ में खेल कौशल की कमी थी. उनके मुताबिक ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के सटीक मैच में विजेता की भूमिका में नहीं रहे. उन्होंने यह भी लिखा की ये दोनो खिलाड़ी सामान्य रूप से उसकी गति से निपटने के लिए संघर्ष करते रहे.

2. “पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया माफी मांगती थी” : शाहिद अफरीदी

इस लिस्ट में अगला बयान शाहिद अफरीदी का है, शाहिद अफरीदी को कई मौकों पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर निशान साधते हुए देखा जा चूका हैं. अफरीदी ने “क्रिक कास्‍ट” के एक यूट्यूब शो में सवेरा पाशा के साथ हुई अपनी बात-चीत के दौरान कहा था की, हमें भारत के खिलाफ खेलना काफी पसंद हैं.

हमने अनेक बार मैदान पर भारत को बुरी तरह हरा दी हैं. हमने उनकी इतनी पिटाई की हैं, कि वे मैच ख़त्म होने के बाद हमसे माफी मांगते थे. इस बयान के बाद भारतीय फैंस का पारा चढ़ गया था और इस खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया था.

3. “टीम इंडिया के पास नहीं है काबिलियत” : अब्दुल रज्जाक

T 20 वर्ल्ड 2021 में भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले से पहले अब्दुल रज्जाक ने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने विराट एंड कंपनी को बाबर आजम की टीम से कम कर के आंका था. उन्होंने कहा था की, पाकिस्तान के खिलाड़ियों पास बेमिसाल टैलेंट मौजूद हैं, जो हाई प्रेशर मुकाबलों में मैदान मारने में सक्षम हैं, ऐसी काबिलियत भारतीय टीम के पास नहीं हैं. उनके इस बयान को सुनने के भारतीय के क्रिकेट प्रेमी भड़क गए थे, और उन्होंने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया था.

4. विराट कोहली की खराब फॉर्म की वजह रवि शास्त्री है : राशिद लतीफ़ का बयान

दरअसल, ज़ब रवि शास्त्री ने खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली को क्रिकेट से आराम लेने की सलाह दी थी. जिसके बाद रशीद लतीफ ने कहा था कि “यह सब उन्हीं (रवि शास्त्री) की वजह से हुआ हैं.” उन्होंने आगे कहा की, 2019 में आपने अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी को साइड-लाइन करते हुए रवि शास्त्री को कोचिंग दी थी, मुझे नहीं पता कि उनकी पहचान थी या नहीं, वे (रवि शास्त्री) एक कमेंटेटर थे. जिसका कोचिंग से कोई लेना-देना नहीं.

5. हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर का ट्विटर पर हुआ वॉर

वर्ष 2021 में T 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया का पाकिस्तानी फैंस और खिलाड़ियों ने मजाक उड़ाया था, वहीं, आमिर भी इसी श्रेणी में शामिल थे, नशे में चूर आमिर ने हरभजन पर तंज़ कसते हुए एक ट्वीट किया था. जिसके बाद फ़ौरन उस ट्वीट को देखकर हरभजन भी चुप नहीं बैठे, और उन्होंने भी आमिर के ट्विट्स का जबरदस्त जवाब दिया था.

इन दोनों के ट्वीट की जंग, तब जाके बंध हुई ज़ब हरभजन सिंह ने ने आमिर को उनके मैच फिक्सिंग की बात याद दिलाई, भारतीय टीम के टर्बनेटर ने ट्वीट करते हुए कहा कि “सिक्सर टू फिक्सर.. आउट ऑफ द पार्क.. आमिर… चलो चलते हैं” इसके ट्वीट के बाद आमिर गुड नाईट कह कर चले गए.

READ MORE: T20 वर्ल्ड कप से पहले ही सामने आई टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी, टूट सकता है ट्रॉफी जीतने का सपना

 

Tags: टीम इंडिया, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, शोएब अख्तर, हरभजन सिंह,