वनडे फॉर्मेट में इन 3 दिग्गज गेंदबाजों से ज्यादा गेंद फेंक चुके है सचिन तेंदुलकर, नाम जानकर हैरान रह जायेंगे आप!

By Satyodaya Media On June 8th, 2022
वनडे फॉर्मेट में इन 3 दिग्गज गेंदबाजों से ज्यादा गेंद फेंक चुके है सचिन तेंदुलकर, नाम जानकर हैरान रह जायेंगे आप!

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर  (Sachin Tendulkar)को हर कोई एक बल्लेबाज के रूप में जानता है, लेकिन गेंदबाज के रूप में भी उन्होंने अच्छा खासा छाप छोड़ा हुआ है। इतना ही नहीं, वनडे इंटरनेशनल (Oneday International) क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने कई महान गेंदबाजों से ज्यादा गेंद फेंका है। मास्टर ब्लास्टर केवल बल्ले से ही नहीं गेंद से भी सबकी हवाइयां उड़ा देते थें।

आज हम आपको उन 3 महान तेज गेंदबाजों के बारें में बताने वाले हैं जिन्हे अव्वल दर्जे का गेंदबाज माना जाता है।लेकिन इनसे ज्यादा एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में गेंदबाजी सचिन तेंदुलकर ने की हुई है। इस लिस्ट में शामिल गेंदबाज बड़े दिग्गज हैं लेकिन उसके बाद भी इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं। आइये नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर।

शोएब अख्तर –


अपनी तीव्र गति गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद है। बतौर गेंदबाज इस खिलाड़ी के बारे में जितनी तारीफ की जाये कम है लेकिन एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर से भी कम गेंदबाजी की है। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 163 मैच खेला था। जिसमें उन्होंने 7764 गेंद फेंकी थी। जिसमें उन्होंने 24.98 के औसत से 247 विकेट भी अपने खाते में जोड़ा था।

इस बीच शोएब अख्तर की इकॉनमी रेट 4.77 की रही थी। अख्तर अपने गति से अच्छे – अच्छे बल्लेबाजों को परेशान कर देते थे।अख्तर के मुकाबले सचिन तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 463 मैच भले ही खेले लेकिन उन्होंने 270 मैच में ही गेंदबाजी का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 8054 गेंद फेंकी थी। जिसके कारण ज्यादा गेंद इस फ़ॉर्मेट में सचिन ने डाली थी।

डेल स्टेन –

दशकों से जिस गेंदबाज ने दिग्गज बल्लेबाजों के होश उड़ाए हैं वह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। यहाँ हम बात कर रहे हैं डेल स्टेन (Dale Steyn) की। जिन्होंने अपनी गति और विविधिता से बल्लेबाजों को कभी भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। लेकिन उसके बाद भी एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर से भी कम गेंदबाजी कर पाए हैं।

डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 125 मैच खेले हैं। जिस दौरान उन्होंने 6256 गेंद फेंकी है। उसके साथ ही उन्होंने 25.96 के औसत से 196 विकेट अपने नाम किया था। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 4.88 की रही थी। जिसे आज के क्रिकेट में बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है।

स्टेन के मुकाबले सचिन तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 463 मैच भले ही खेले लेकिन उन्होंने 270 मैच में ही गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 8054 गेंद फेंकी है। जिसके कारण ज्यादा गेंद इस फ़ॉर्मेट में सचिन ने डाली थी। स्टेन हालाँकि टेस्ट फ़ॉर्मेट में बेहतर नजर आते हैं।

इमरान खान –

विश्व विजेता कप्तान और महान आलराउंडर कहे जाने वाले इमरान खान (Imran Khan) अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज करा लिया है। गेंदबाजी में अपने स्विंग से उन्होंने कई दिग्गजों के नाक में दम करके रखा था। जिसके कारण ही दिग्गज इमरान खान अपनी टीम को सफलता भी दिला पायें थे। लेकिन एकदिवसीय फॉर्मेट में उन्होंने भी सचिन तेंदुलकर से कम गेंद फेंकी है।

इमरान खान ने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए 175 मैच में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने 7461 गेंद डाली। इस बीच उन्होंने 26.62 के औसत से 182 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 3.9 का रहा है। हालाँकि उन्होंने मात्र 153 मैच में ही गेंदबाजी की थी।

इमरान के मुकाबले सचिन तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 463 मैच भले ही खेले लेकिन उन्होंने 270 मैच में ही गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 8054 गेंद फेंकी है। जिसके कारण ज्यादा गेंद इस फ़ॉर्मेट में सचिन ने डाली थी। इमरान जैसे दिग्गज से इस मामले में आगे होना सचिन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि की तरह ही है।

Tags: इमरान खान, डेल स्टेन, शोएब अख्तर, सचिन तेंदुलकर,