SA vs ZIM: ना तेरा ना मेरा नतीजे पर पहुंचा साऊथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे का मैच, बारिश के चलते 2 पाइंट्स को करना पड़ा शेयर

By Twinkle Chaturvedi On October 24th, 2022
SA vs ZIM: ना तेरा ना मेरा नतीजे पर पहुंचा साऊथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे का मैच, बारिश के चलते 2 पाइंट्स को करना पड़ा शेयर

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में 24 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) और जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) के बीच दोपहर 1ः30 बजे भारतीय समय से खेला जाने वाला था। यह मैच ब्लंडस्टोन ऐरेना (BLUNDSTONE ARENA) में खेला जा रहा हैं जहां पर आज का पहला मैच भी खेला गया था। जिम्बाब्वे के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

आज के मैच में बारिश ने पूरी तरीके से अपना खलल डाला हैं। आज मैच पहले काफी ज्यादा देरी से शुरू हुआ बारिश को देखते हुए 9 ओवरों का खेल निर्धारित किया गया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। लेकिन साऊथ अफ्रीका जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तब दो बार बारिश ने मैच खराब किया जिसके चलते अंत में मैच को रद्द ही करना पड़ा।

जिम्बाब्वे ने 9 ओवर में बनाए 79 रन

9 ओवर के खेल में पहले बल्लेबाजी करते उतरी जिम्बाब्वे पूरी तरह लड़खड़ाती हुई नजर आयी। पूरी की पूरी टॉप ऑर्डर साऊथ अफ्रीकी गेंदबाजों के चंगुल में फसंती हुई नजर आयी। रेजिस चकाब्वा और क्रेग एरविन ओपनिंग करने के लिए उतरे थे। चकाब्वा ने 8 रन और एरविन ने 2 रनों पर अपना विकेट खो दिया। उसके बल्लेबाजी के लिए क्रिज पर मौजब सिन विलियम्स 1 रन और सिंकदर रज़ा जिनसे सबको बहुत उम्मीद थी वह शून्य करनों पर ही आऊट हो गए।

टीम ने मात्र 19 रनों पर 4 विकेट खो दिए थे। उसके बाद वेस्ले मधरवे ने अपनी 35 रनों की पारी और एम शुंबा ने अपनी 18 रनों की पारी से जिम्बाब्वे को 79 रनों पर पहुंचाया। आज साऊथ अफ्रीकी खिलाड़ियों उर्फ गेंदबाजों के सितारे गर्दिश में थे। लुंगी एन्गिडी ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और वेन पार्नेल ने 2 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट और एनरिक नॉर्टजे ने 2 ओवर में 10 रन देकर और विकेट लेकर शानदार स्पेल दिखाया हैं।

साऊथ अफ्रीका की बल्लेबाजी में दो बार बारिश ने डाला खलल

80 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी साऊथ अफ्रीका टीम को शानदार शुरूआत मिली। आज क्विंटन डिकॉक ने ही अपने अकेले के दम पर मैच जिताने का काम किया हैं। आपको बता दे रन चेज के लिए उतरी साऊथ अफ्रीका टीम ने डिकॉक की मदद से 1.2 ओवरो में 28 रन बना लिए थे। फिर इसके बाद थोड़ी देर के लिए बारिश फिर खलल डालती हुई नजर आई। लेकिन खेल थोड़ी देर में वापस से शुरू हुआ। अब यहां लक्ष्य को 64 रनों का कर दिया गया था।

और डिकॉक ने खेल को जहां छोड़ा था वहीं वापस चले गए। वह बल्ले के दम से चौकों की जड़ियां लगा रहे थे। लेकिन पर अचानक से वापस से बारिश शुरू हो गई। डिकॉक 18 गेंदों में 47 रनों पर नाबाद थे और कप्तान टेम्बा बवुमा 2 रन पर नाबाद थे। बारिश के चलते मैच अब रद्द हो चुका हैं। साऊथ अफ्रीका मात्र 13 रन जीत से दूर थी, लेकिन अब दोनों टीमों के पाइंट्स शेयर करना पड़ेगा।

Tags: क्विंटन डिकॉक, टी20 विश्व कप 2022, टेम्बा बवुमा, साऊथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे,