ऋतुराज गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरपाया कहर, महज 68 गेंदों पर ही ठोक डाला तूफानी शतक

By Twinkle Chaturvedi On October 18th, 2022
ऋतुराज गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरपाया कहर, महज 68 गेंदों पर ही ठोक डाला तूफानी शतक

ऋतुराज गायकवाड़ः भारत (INDIA) में इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SYED MUSHTAQ ALI TROPHY) टी20 लीग खेली जा रही हैं जिसमें भारतीय युवा खिलाड़ियों का शानदार जलवा देखने को मिल रहा हैं। रोज होने वाले मैच में हमें भारत का भविष्य उज्जवल नजर आया हैं। भारतीय युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) जो इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आज 18 अक्टूबर को केरल के खिलाफ मुकाबले में ऋतुराज ने शानदार शतक जड़ दिया हैं, जिसके चलते चारों ओर उनके चर्च चल रहे हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका दूसरा शतक

ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर बोलता हुआ नजर आ रहा हैं। ऋतुराज कप्तानी पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आज ऋतुराज पवन शाह (PAWAN SHAH) के साथ ओपनिंग करने उतरे थे। दोनों के बीच 84 रनों की शानदार साझेदारी हुई।

आज ऋतुराज ने केरल के खिलाफ 68 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद 114 रनों की शानदार पारी खेली हैं। ऋतुराज आज पारी की आखिरी गेंद पर अपना विकेट खोते देखें। उन्होने अपने शानदार शतकीय पारी से महाराष्ट्र को 20 ओवर में 167 रनों पर पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम 20 ओवर में 127 रन ही बना पायी। और महाराष्ट्र ने 40 रनों से जीत दर्ज कर ली।

ऋतुराज को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 1 मैच के बाद कर दिया गया था बाहर

ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था लेकिन पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद भारतीय मैनजमेंट ने उन पर भरोसा ना दिखाते हुए बाकी मैचों से बाहर ही कर दिया। ऋतुराज पहले भी भारतीय टीम का हिस्सा बनते हुए नजर आते थे लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते दिखाई दिए।

ऋतुराज जिस तरीके से घरेलू लीग में नजर आ रहे हैं यहां से वो एक नया अध्यास अपने करियर में जोड़ते हुए नजर आएंगे। इसके बाद फिर आईपीएल भी आ गया इन सब में अच्छा प्रदर्शन कर ऋतुराज भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, भारतीय क्रिकेट टीम, महाराष्ट्र बनाम केरल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022,