6,6,6,6,6,4,4,4,4,4,… MPL में चला Ruturaj Gaikwad का बल्ला, बनाया विश्व रिकॉर्ड, मात्र इतनी गेंदों में जड़ा फिफ्टी

By Sameeksha dixit On June 16th, 2023
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल के 16 वें सीजन में चेन्नई कपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया साथ ही उसके खिलाड़ियों ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. इसी बीच अब बताया जा रहा है की, गायकवाड़ ने MPL में शानदार फिफ्टी जड़ दी है. इसी के चलते  सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ लगातार अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे है. आइए जानते हैं की एमपीएल में गायकवाड़ और क्या कारनामा किया है.

Ruturaj Gaikwad एमपीएल में कर रहे कप्तानी, जड़े चौके छक्के

एमपीएल में रुतुराज पुनेरी (Ruturaj Gaikwad) बप्पा की टीम की तरफ से खेल रहे है और साथ ही टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. रुतुराज ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा था की उन्हें टीम इंडिया में भी जल्दी ही मौका मिलने वाला है.

बता दें की, रुतुराज ने एमपीएल के इस मुकाबले में 27 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौके की मदद से 64 रन की शानदार पारी खेली. बीते 15 जून को पुनेरी बप्पा और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच एक मुकाबला खेला गया था. जिसमें कोल्हापुर टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे.

रुतुराज के शानदार प्रदर्शन के बाद अब हो रही तारीफ

मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में पुनेरी बप्पा और कोल्हापुर टस्कर्स का आमना-सामना हुआ था. वैसे तो एमपीएल को एक बड़ी लीग कहा जा रहा है साथ ही ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) की तारीफ भी अब जमकर हो रही है.

बता दें की, ऋतुराज के प्रदर्शन के बाद उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हर तरफ उनके नाम के हैशटैग चल रहे हैं. इसी के साथ एमपीएल में टीम की तरफ से अंकित बावने ने 57 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली.

 

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने ग्रांउड्समैन के साथ दी बदतमीजी, फैंस ने इसे देखकर याद दिलाई धोनी और रोहित की याद

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, एमपीएल,