ऋतु का चला “राज़” खराब फॉर्म से जूझने के बाद गायकवाड़ के बल्ले से निकली तूफानी शतकीय पारी, अब भारतीय टीम में वापसी का बजेगा बिगुल

By Twinkle Chaturvedi On September 15th, 2022
ऋतु का चला "राज़" खराब फॉर्म से जूझने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकली तूफानी शतकीय पारी, अब भारतीय टीम में वापसी का बजेगा बिगुल

ऋतुराज गायकवाड़ः इंडिया ए (INDIA A) औप न्यूजीलैंड ए (NEWZEALAND A) के बीच इस वक्त तीन मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं। जिसमें भारतीय खिलाड़ी प्रियांक पांचाल (PRIYANKA PANCHAL) कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) का बल्ला जमकर बोलता हुआ नजर आया।

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋतुराज ने शानदार शतक ठोक डाला हैं। आपको बता दें कि ऋतुराज काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे। लेकिन उनकी यह शानदार पारी उनकी गाड़ी पटरी पर वापस आने का संकेत दे रही हैं। आइए आपको ऋतुराज की शानदार शतकीय पारी के बारे में विस्तार से रूबरू करवाते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ी अपनी चौथी फर्स्ट क्लास सेंचुरी

प्रियांक पांचाल (PRIYANK PANCHAL) की अगुवाई वाली भारतीय टीम की शुरूआत तीसरे मुकाबले में शानदार बिल्कुल भी नहीं थी। कप्तान प्रियांक खुद आज 54 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आऊट हो गए थे। फिर भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) जो वक्त भारतीय-ए टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा बनकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऋतुराज ने 105 रन बनाकर अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का चौथा शतक पूरा कर लिया हैं। ऋतुराज ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 2 शानदार छक्के भी जडे़ हैं। ऋतुराज ने अपना शतक पूरा करने के साथ-साथ भारतीय़ टीम को मुसिबत से भी बचाया हैं। ऋतुराज के 105 और उपेंद्र यादव के 76 रनों की मदद से भारतीय टीम ने 293 रनों का स्कोर खड़ा किया हैं।

ऋतुराज ने भारतीय टीम के लिए ठोका दावा

भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का साल 2021 का आईपीएल शानदार था। इस सीन उन्होने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने सर सजाया था। जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी। लेकिन आईपीएल 2022 का यह सीजन ऋतुराज के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं थी। वह इस साल खराब फॉर्म से जूझते हुए दिखे हैं।

आईपीएल के बाद साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह कमाल नहीं दिखा पाए थे। जिसके बाद वह दौरों का हिस्सा तो थे लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। न्यूजीलैंड -ए के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी ऋतुराज पहले मैच में 5 और दूसरे में 21 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन तीसरे मैच में उनका बल्ला बोला हैं। अगर वह ऐसा ही फॉ़र्म रखें तो जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करते दिख सकते हैं।

Tags: इंडिया ए बनाम न्यूजीलैंड ए, ऋतुराज गायकवाड़,