T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर आई ये बड़ी अपडेट, दुनिया भर के लाखों फैंस के ‘दिल टूटे’

By Akash Ranjan On September 15th, 2022
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर आई ये बड़ी अपडेट, दुनिया भर के लाखों फैंस के ‘दिल टूटे’

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलने वाला है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस महामुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर लाखों फैंस में मातम छा सकता है।

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आई ये बड़ी अपडेट

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ICC टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) मुकाबले के सभी टिकट पूरी तरह से बिक चुके हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी एक महीना बाकी है। इसकी जानकारी खुद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरूवार को दी है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले सुपर 12 मैच के सभी टिकट कुछ मिनटों में ही बिक गए जबकि अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट बिक्री के लिए रखे जाने के कुछ मिनटों में ही बिक गए।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले

भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच – 6 नवंबर (मेलबर्न)

Tags: ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप, भारत और पाकिस्तान,