RSWS Series 2022, SL-L vs SA-L: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीकी को 11 रन से हराया, मॉर्ने वैन विक की पारी गई बेकार

By Akash Ranjan On September 18th, 2022
RSWS Series 2022, SL-L vs SA-L: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीकी को 11 रन से हराया, मॉर्ने वैन विक की पारी गई बेकार

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS) में आज रविवार 18 सितम्बर को श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) और साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स (SL-L vs SA-L) के बीच इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे खेला गया। दरअसल, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के दिग्गजों (SL-L vs SA-L) का पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। लेकिन आज दोनों के बीच ज़बरदस्त मैच देखने को मिला।

इस मैच में साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स (South Africa Legends) ने टॉस जीत कर श्रीलंका लीजेंड्स को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका लीजेंड्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 165 रन बनाये। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका लेजेंड्स 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी, और श्रीलंका ने 11 रन से मैच जीत लिया।

श्रीलंका लीजेंड्स की पारी, 20 ओवर में 165-6

श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने टास हार कर पहले बल्‍लेबाज करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 165 रन बना लिए। जीवन मेंडिस ने नाबाद 43, पहले उपुल थरंगा ने 30 रन, दिलशान मुनावीरा ने 26 रन, गुणरत्‍ने 25 रन, चमारा सिल्‍वा ने 18, उडाना छह रन व तिलकत्‍ने दिलशान ने एक रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के क्रुगर ने दो, वेरान फिलेंडर, जेहान बोथा ने एक एक विकेट लिए। पारी में दो खिलाड़ी रन आउट हुए। साउथ अफ्रीका के जोंटी रोडस ने अपने चिरपरिचित अंदाज में शानदार फील्डिंग की।

साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स की पारी, 154-6

166 रनो का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स शुरूआत बेहद ख़राब रही। बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के एंड्र्यू पुटीक ने 7 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि अलवीरा पीटरसन 22 बॉल पर 22 रन बनाकर कैच आउट हो गए। 13 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। मैच में जैकस रूडोल्फ 7 बॉल पर 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। जोंटी रोड्स 6 बॉल पर तीन ही रन बना सके। उन्हें उडाना ने बोल्ड कर दिया। मॉर्ने वैन विक ने मैच में सबसे जयादा 56 गेंद पर 76 रन बनाए। जबकि वर्नेन फिलेंडर ने 8 बॉल पर 13 रन बनाए।

Tags: रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022, श्रीलंका लीजेंड्स, साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स,