RSWS 2022, SL-L vs BAN-L: श्रीलंका लेजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 70 रन से हराया, दिलशान- जयसूर्या की तुफानी बल्लेबाज़ी से फैंस हुए खुश

By Akash Ranjan On September 27th, 2022
RSWS 2022, SL-L vs BAN-L: श्रीलंका लेजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 70 रन से हराया, दिलशान- जयसूर्या की तुफानी बल्लेबाज़ी से फैंस हुए खुश

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) में मंगलवार आज यानी 27 सितंबर को आखिरी 2 लीग मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच राजधानी रायपुर से लगे नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur) में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया था।

श्रीलंका लीजेंड्स की कप्तानी तिलकरत्ने दिलशान ने किया, और बांग्लादेश लीजेंड्स की कप्तानी शहादत हुसैन ने की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका लेजेंड्स ने 20ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाये। जिसके जवाब में बांग्लादेश लेजेंड्स की टीम 20ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी। जिससे श्रीलंका लेजेंड्स ने यह मैच 70 रन से जीता लिया।

श्रीलंका लेजेंड्स की पारी, 20ओवर में 213-5

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका लेजेंड्स की शुरूआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज़ महेला उदावटे ने सनथ जयसूर्या के साथ मिल कर तूफानी बल्लेबाज़ी की। लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज़ों में से कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। महेला उदावटे 27 गेंदों पर 43 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद सनथ जयसूर्या भी 25 गेंदों में 36 रन बना कर आउट हुए।

दोनों के आउट होने के बाद कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने मोर्चा संभाला और आते साथ ही आतिशबाज़ी शुरु की। दिलशान ने कप्तानी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में शानदार 51 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद रही सही कसर चमारा सिल्वा ने पूरी कर दी। और 24 गेंदों में 34 रन बना कर नाबाद रहे, जिससे श्रीलंका लेजेंड्स 20 ओवर में ताबड़तोड़ 213 रन बनाने के कामयाब रही।

बांग्लादेश लीजेंड्स की पारी, 20 ओवर में 143-8

213 रन का विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हुए। आफताब अहमद 3 गेंदों पर 4 रन और नजीमुद्दीन 12 गेंदों पर 7 रन ही बना सके। शुरूआत झटकते लगने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये तुषार इमरान ने सूझ बुझ के साथ बल्लेबाज़ी की। लेकिन तुषार इमरान भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, और 54 गेंदों पर 54 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद बांग्लादेश लीजेंड्स की पारी नहीं संभल पाई, लेकिन उन्होंने आख़िरी ओवर तक खेला और आल आउट होने से खुद को बचा लिया। अंत में अबुल हसनी ने ज़रूर कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन वह भी बांग्लादेश लीजेंड्स को जीत की राह पर नहीं ले जा सके और अंत में बांग्लादेश लीजेंड्स 20ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी और श्रीलंका ने 70 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

RSWS 2022, SL-L vs BAN-L: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

श्रीलंका लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): तिलकरत्ने दिलशान (c), उपुल थरंगा (w), सनथ जयसूर्या, असेला गुणरत्ने, जीवन मेंडिस, दिलरुवन परेरा, इसुरु उदाना, कौशल्या वीररत्ने, चमारा सिल्वा, महेला उदावट्टे, धम्मिका प्रसाद।

बांग्लादेश लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): नजीमुद्दीन, आफताब अहमद, शहादत हुसैन, आलोक कपाली, धीमान घोष (डब्ल्यू), अब्दुर रज्जाक, इलियास सनी, अबुल हसन, तुषार इमरान, मोहम्मद शरीफ (सी), आलमगीर कबीर।

Tags: बांग्लादेश लीजेंड्स, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका लेजेंड्स,