ENG-L vs SA-L Abandoned: बारिश की वजह से लगातार दूसरे दिन रद्द हुआ मैच, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को मिला एक एक अंक

By Akash Ranjan On September 15th, 2022
ENG-L vs SA-L Abandoned: बारिश की वजह से लगातार दूसरे दिन रद्द हुआ मैच, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को मिला एक एक अंक

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के सातवें मैच में आज गुरुवार को इंग्लैंड लीजेंड्स का सामना साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (England Legends vs South Africa Legends) से होना था, लेकिन बारिश के कारण मैदान गीला होने के चलते मैच को बिना गेंद फेंक ही रद्द कर दिया गया है। यह मैच कानुपर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park) में होना था।

इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) के खिलाड़ी ग्राउंड पर पहुंच गए थे। लेकिन मैच शुरू होना तो दूर टॉस भी नहीं हो सका। दरअसल यहां बारिश के कारण मैदान गीला था, जिस कारण खेल हो पाना मुश्किल था। इससे पहले बुधवार को बारिश की वजह से खिलाड़ियों को अभ्यास भी देरी से शुरू करना पड़ा था।

बीते कल भी रद्द हो चूका है मैच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) का सबसे रोमांचक भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला की तरह ही गुरुवार को सीरीज का अंतिम मुकाबला भी बारिश में धुल गया। दिनभर होती रही बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। विश्व के आठ देशों के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच 10 सितंबर से खेली जा रही सीरीज के अंतिम दो मुकाबले पूरी तरह से बारिश की चपेट आ गए।

जिसके चलते क्रिकेट के दिग्गजों को देखने की ख्वाहिश लेकर ग्रीनपार्क पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों को मायूस होना पड़ा। स्टेडियम के बाहर प्रशंसक बारिश होने के बावजूद उम्मीद लगाए रहे कि शायद कुछ ओवरों का मुकाबला हो सके।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 अंकतालिका

इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) के बीच मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक दे दिया गया है। इसके बाद इंग्लैंड लीजेंड्स एक मैच में एक अंक के साथ पांचवे नंबर पर मौजूद है जबकि साउथ अफ्रीका लीजेंड्स तीन मैचों के साथ दो से अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। श्रीलंका की टीम लगातार दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है।

ENG-L vs SA-L: दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंग्लैंड लीजेंड्स टीम- मैडी, इयान बेल, जेम्स टिंडल, लोये, निक कॉम्पटन, दिमित्री मैस्करेनहास, रिक्की क्लार्क़े, मँट प्रायर, एफ़.मस्टर्ड, टी.एम्ब्रोज़, स्कोफील्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेड डर्नबॅक, स्टिफन पॅरी, स्टुअर्ट मीकर।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स टीम- जॉन्टी रोड्स(कप्तान), एलवीरो पीटरसन, जैक रुडोल्फ, एडी ली, जोहान वानडर वथ, गार्नेट क्रुगर, मखाया एंटिनी, हेनरी डेविड्स, एड्रर्यू पुट्टिक, मोर्ने वान विक, जोहान बोथा।

Tags: इंग्लैंड लीजेंड्स, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स,