IND-L vs WI-L Abandoned: इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मौसम बना विलेन, बिना कोई गेंद डाले रद्द हो गया मैच

By Akash Ranjan On September 14th, 2022

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के छठे मैच में आज बुधवार को इंडिया लीजेंड्स का सामना वेस्टइंडीज लीजेंड्स (India Legends vs West Indies Legends) से होना था, लेकिन बारिश के कारण मैदान गीला होने के चलते मैच को बिना गेंद फेंक ही रद्द कर दिया गया है। यह मैच कानुपर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना था।

इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाड़ी ग्राउंड पर पहुंच गए थे। लेकिन मैच शुरू होना तो दूर टॉस भी नहीं हो सका। दरअसल यहां बारिश के कारण मैदान गीला था, जिस कारण खेल हो पाना मुश्किल था। इससे पहले मंगलवार को बारिश की वजह से खिलाड़ियों को अभ्यास भी देरी से शुरू करना पड़ा था।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 अंकतालिका

इंडिया लीजेंड्स (India Legends) बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) के बीच मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक दे दिया गया है। इसके बाद इंडिया लीजेंड्स दो मैचों में तीन अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है जबकि वेस्टइंडीज लीजेंड्स के भी दो मैचों के बाद तीन अंक है और वो तालिका में तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका की टीम लगातार दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है।

इंडिया लीजेंड्स ने पहले मैच में हासिल की थी जीत

वही इससे पहले इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने दूसरे सीजन के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) को 61 रनों से हराया था। वहीं, वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से मात दी थी। इंडिया लीजेंड्स ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने स्टुअर्ट बिन्नी की नाबाद 82 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। इंडिया लीजेंड्स के लिए, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने क्रमशः बल्ले और गेंद से शानदार शुरुआत की है।

IND-L vs WI-L: दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), डेंज़ा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटोकी।

Tags: इंडिया लीजेंड्स, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, वेस्टइंडीज लीजेंड्स,