RSWS 2022 IND-L vs AUS-L: 6,6,4,4,6, 6.. लगाकर इरफान पठान ने इंडिया लेजेंड्स को फाइनल में पहुंचाया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

By Akash Ranjan On September 29th, 2022
RSWS 2022 IND-L vs AUS-L: इरफान पठान के लगातार 4 छक्कों से फाइनल में पहुंची इंडिया लेजेंड्स, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS 2022) के दूसरे सीजन का पहला सेमी फाइनल मैच 28 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (IND-L vs AUS-L) के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में जा रहा था। लेकिन अचानक बारिश आजाने के कारण इस मैच को आज यानी 29 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे से वहीं से शुरू किया गया।

बता दें कि इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स (Australia Legends) ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये। जिसके जवाब में इंडिया लेजेंड्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना कर मैच जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का स्कोर- 171/5

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के प्रदर्शन की बाद करें तो, इस दौरान टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। शुरुआत के 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बना लिए थे। जिसमें शेन वॉटसन 25 रन जबकि एलेक्स डूलन 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टीम की इस तरह की बेहतरीन शुरुआत देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है की टीम बेहद मजबूत स्थिति में थी।

लेकिन दोनों सेट सलामी बल्लेबाज़ों को राहुल शर्मा और इरफ़ान पठान ने आउट किया। दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तूफानी पारी में ब्रेक लग गया। इसके बाद जल्द ही तीसरा विकेट कैलम फर्ग्यूसन के रूप में गिरा वह 8 गेंदों पर 10 रन ही बना सके, इनको इरफ़ान पठान ने आउट किया।

इसके बाद मिथुन ने बेन डंक को आउट किया, वह 26 गेंदों पर 46 रन बना सके। इसके बाद क्रीज़ पर आये ब्रैड हैडिन और कैमरून व्हाइट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और टीम का स्कोर 171 रनो तक पहुंचाया।

इंडिया लेजेंड्स की पारी, 175/5

171 रनो का पीछा करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की शुरुआत ख़राब रही। टीम के कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सस्ते में निपट गए। सचिन 11 गेंदों पर महज 10 रन ही बना सके। इसके बाद मैदान पर आये सुरेश रैना ने टीम के सलामी बल्लेबाज़ नमन ओझा के साथ पारी को सवारा। नमन ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले। लेकिन रैना ज़्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके और 8 गेंदों पर 11 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद चौथे नंबर पर आये युवराज सिंह ने नमन का साथ दिया। आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए नमन ओझा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन यहाँ भी नमन का साथ युवराज ने दिया और 15गेंदों पर 18 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद युसूफ पठान आये बल्लेबाज़ी करने लेकिन युसूफ भी 2 गेंदों पर 1 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद मैदान पर आये इरफ़ान पठान ने आते साथ ही हवाई फाईरिंग शुरू कर दी और लगातार 3 छक्कों से इंडिया की जीत पक्की कर दी।

Tags: इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज,