RSWS 2022, IND-L vs ENG-L: इंडिया लीजेंड्स ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 40 रनो से हराया, सचिन तेंदुलकर की तूफानी पारी से फैंस हुए खुश

By Akash Ranjan On September 23rd, 2022
RSWS 2022, IND-L vs ENG-L: इंडिया लीजेंड्स ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 40 रनो से हराया, सचिन तेंदुलकर की तूफानी पारी से फैंस हुए खुश

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS 2022) के मुकाबले में आज यानी 22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स (IND-L vsENG-L) की टीम आपस में भिड़ी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारिश होने के कारण देरी से शुरू हुआ। इस वजह से मैच के 20 ओवर में से 5 ओवर घटा कर 15 ओवर कर दिया गया था।

भले ही मुकाबला देरी से शुरू हुआ हो, लेकिन इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत की। इंडिया लीजेंड्स ने 15ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाये। जिसके जवाब में इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम ओवर में रन ही बना सकी, और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई में इंडिया लेजेंड्स ने इंग्लैंड पर रनो से जीत दर्ज कर ली।

इंडिया लीजेंड्स की पारी, 15 ओवर में 170/5

इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत की। वहीं इस मुकाबले एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने फैन्स को खुश कर दिया है। इस मैच में सचिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत से ही इंग्लैंड लीजेंड्स के गेंदबाजों की पिटाई की। इस दौरान सचिन ने 20 गेंदों में 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का जड़ा। अंत में युवराज सिंह महज 15 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। इरफान पठान ने नाबाद 11 रन बनाए। उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का लगाया।

इंग्लैंड लीजेंड्स की पारी, 15 ओवर में 170/5

15 ओवर में 171 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लीजेंड्स की शुरूआत कुछ ठीक नहीं रही, दोनों सलामी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। दिमित्री मस्कारेनहास को रमेश पोवार ने आउट किया वह 9 गेंद पर 12 रन ही बना सके। इसके बाद फिल मस्टर्ड को भी रमेश पोवार ने आउट किया, वह 19 गेंदों पर 29 रन ही बना सके। इसके बाद इंग्लैंड की टीम से कोई भी बल्लेबाज़ 24 रन से ज़्यादा बना न सका। पूरी इंग्लिश टीम 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। जिससे इंडिया लीजेंड्स ने इस मैच को 40 रन से जीत लिया।

RSWS 2022, IND-L vs ENG-L: दोनों टीमों का स्क्वाड

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, राहुल शर्मा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन

इंग्लैंड लीजेंड्स: इयान बेल (कप्तान), मिक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, मल लॉय, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, जेड डर्नबैक, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मस्कारेनहास, क्रिस शॉफिल्ड, मैट प्रायर

Tags: इंग्लैंड लीजेंड्स, इंडिया लीजेंड्स, रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022,