RSWS 2022, IND-L vs NZ-L: इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला बारिश की वजह से हुआ रद्द, सचिन की बल्लेबाज़ी देखने आये दर्शक निराश

By Akash Ranjan On September 19th, 2022
RSWS 2022, IND-L vs NZ-L: इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला बारिश की वजह से हुआ रद्द, सचिन की बल्लेबाज़ी देखने आये दर्शक निराश

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS 2022) के 12वें मैच में आज यानी 19 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स (IND-L vs NZ-L ) के बीच टक्कर देखने को मिल सकती थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला तो गया लेकिन 5.5 ओवर के बाद आई बारिश की वजह से मुकाबला आगे नहीं बढ़ सका। तेज़ बारिश की वजह से काफी देर अंपायर ने इंतज़ार किया, लेकिन अंत में समय निकल जाने के कारन मैच को रद्द करना पड़ा

दोनों टीमों के बीच हो सकती थी कड़ी टक्कर

इससे पहले भारत के दिग्गजों ने साउथ अफ्रीका के दिग्गजों को मात देते हुए बेहतरीन जीत अपने नाम की। हालांकि, उसका दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब यह मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो चूका है।

इंडिया लीजेंड्स (India Legends) के बाद अगर हम बात करे न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीम को तो उसके पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी। न्यूजीलैंड ने अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जिसे उसने 17 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया। अगर इंडिया लीजेंड्स इस मुकाबले को जीत जाती है तो वो प्वाइंट टेबल में वेस्टइंडीज के साथ टॉप पर होती।

IND-L vs NZ-L: मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

 

इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18, रिस्टी सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट पर किया जाएगा। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग वूट एप पर उपलब्ध होगी।

IND-L vs NZ-L: दोनों टीमें इस प्रकार-

इंडिया लीजेंड्स- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राहुल शर्मा और राजेश पवार।

न्यूजीलैंड लीजेंड्स- रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, हैमिश बेनेट, क्रेग मैकमिलन और गैरेथ हॉपकिंस।

Tags: इंडिया लीजेंड्स, न्यूजीलैंड लीजेंड्स, रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022,