RSWS 2022, ENG-L vs AUS-L: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स का दब दबा कायम, अब इंग्लैंड लेजेंड्स को 6 विकेट से रौंदा

By Akash Ranjan On September 27th, 2022
RSWS 2022, ENG-L vs AUS-L: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स का दब दबा कायम, अब इंग्लैंड लेजेंड्स को 6 विकेट से रौंदा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) में मंगलवार आज यानी 27 सितंबर को आखिरी 2 लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स (Australia Legends) और इंग्लैंड लेजेंड्स (England Legends) के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच राजधानी रायपुर से लगे नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur) में खेला गया।

इस मैच में इंग्लैंड लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था। इंग्लैंड लीजेंड्स की कप्तानी इयान बेल (Ian Bell) ने किया, और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की कप्तानी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड लेजेंड्स ने 20ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स की टीम 13.4 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीता लिया।

इंग्लैंड लेजेंड्स की पारी, 20 ओवर में 160-6

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड लेजेंड्स की शुरूआत ठीक ठाक रही। दिमित्री मस्कारेनहास और फिल मस्टर्ड ने इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई। लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज़ों में से कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। दिमित्री मस्कारेनहास 24 गेंदों पर 34 रन बना कर और फिल मस्टर्ड 21 गेंदों पर 19 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद इंग्लैंड की पारी को सँभालने आये कप्तान इयान बेल। लेकिन इयान बेल भी नाकाम रहे और 14 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बना कर आउट हुए।

इसके बाद इंग्लैंड की पारी को सँभालने का ज़िम्मा डैरेन मैडी के कंधो पर आगया। डैरेन मैडी ने कुछ अच्छे शॉट्स ज़रूर खेलने लेकिन बड़ी पारी खेलने में डैरेन मैडी भी नाकाम साबित हुए और 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज़ टिक न सका और इंग्लैंड लेजेंड्स की पारी 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन पर समाप्त हुई।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की पारी, 13.4 ओवर में 164-6

161 रनो का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की शुरूआत ज़बरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान शेन वॉटसन ने तूफानी पारी खेली। लेकिन उनका साथ देने आये एलेक्स डूलन जल्दी आउट हुए, उन्होंने महज़ 11 गेंदों पर 11 रन ही बनाये। लेकिन कप्तान के तेवर रुके नहीं और आतिशी बल्लेबाज़ी ज़ारी रखा। लेकिन वॉटसन 26 गेंदों पर 47 रन बना कर आउट हुए। वह अपने अर्धशतक से चुके।

कप्तान के आउट होने के बाद कैलम फर्ग्यूसन भी अगली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए। लेकिन एक छोर से बेन डंक इंग्लैंड की गेंदबाज़ो की खबर ले रहे थे। बेन डंक ने ताबड़तोड़ 13 गेंदों में 42 रन बना कर आउट हुए। बेन के आउट होने तक ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स जीत की दहलीज़ तक पहुंच चुकी थी। इसके बाद रही सही कसर ब्रैड हॉज और नाथन रियरडन ने पूरी कर दी, और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने महज 13.4 ओवर में ही 164 रन बना कर मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

RSWS 2022, ENG-L vs AUS-L: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स प्लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन (c), एलेक्स डूलन, बेन डंक (w), कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, ब्रैड हैडिन, ब्रैड हॉज, जेसन क्रेजा, चाड सेयर्स, ब्रेट ली, ब्रायस मैकगेन।

इंग्लैंड लीजेंड्स प्लेइंग इलेवन: दिमित्री मस्कारेनहास, फिल मस्टर्ड (डब्ल्यू), डैरेन मैडी, इयान बेल (सी), रिक्की क्लार्क, जेम्स टिंडल, क्रिस शॉफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, स्टुअर्ट मीकर, स्टीफन पैरी, जेड डर्नबैक।

Tags: इंग्लैंड लेजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम,