रॉस टेलर ने Rajasthan Royals के मालिक पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, BCCI अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

By Satyodaya On August 17th, 2022
रॉस टेलर ने Rajasthan Royals के मालिक पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इंडियन प्रीमियर लीग में भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई बड़े धुरंधर खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। पहले आईपीएल में 8 टीमें भाग लेती थी। लेकिन अब आईपीएल में 10 टीमें खेलती हुई नजर आती हैं। आपको बता दें कि इस समय आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के मालिक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया है। इस आरोप के बाद पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मच गया है।

इस खिलाड़ी ने लगाए थप्पड़ मारने के आरोप

रॉस टेलर ने Rajasthan Royals के मालिक पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टीम में न्यूजीलैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर खेलते हुए नजर आते हैं। रॉस टेलर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कई मैचों में जीत दिलाई है। लेकिन न्यूजीलैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने हाल ही में अपनी एक आत्मकथा पुस्तक लांच की है। इस पुस्तक में उन्होंने आरोप लगाया है कि आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स के मालिक ने उन्हें थप्पड़ मारा है।

इस वजह से मारा थप्पड़

BCCI

रॉस टेलर ने अपनी किताब में लिखा है कि 195 रनों का पीछा करते हुए मैं जीरो पर आउट हो गया और हम लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सके थे। जिसके बाद उन्होंने बताया कि वह और उनकी टीम के सहयोगी स्टाफ टीम प्रबंधक के साथ होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर इकट्ठा थे। जिस पर राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने रॉस टेलर पर कहा कि हमने आपको जीरो पर आउट होने के लिए एक मिलियन डॉलर का भुगतान नहीं किया।

जिसके बाद रॉस टेलर के चेहरे पर तीन से चार बार थप्पड़ भी लगाएं। इस मामले पर बीसीसीआई के अधिकारी ने बयान देते हुए कहा है कि मुझे अभी तक इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है जिस कारण मैं अभी इस मामले पर कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।

Read More-टी20 क्रिकेट की बादशाहत रोहित शर्मा के हांथो से फिर फिसली, इस खिलाडी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ का पहना नंबर 1 बल्ल्लेबाज का ताज़

Tags: न्यूजीलैंड टीम, पूर्व क्रिकेटर, राजस्थान रॉयल्स, रॉस टेलर,