IND vs AUS: “हम उसे चुनौती देना चाहते थे”- शमी के सफल ओवर का रोहित शर्मा ने खोल दिया राज़, जीत को लेकर भी कह दी बड़ी बात

By Twinkle Chaturvedi On October 17th, 2022
IND vs AUS: "हम उसे चुनौती देना चाहता था"- शमी के सफल ओवर का रोहित शर्मा ने खोल दिया राज़, भारत की जीत को लेकर भी कह दी बड़ी बात

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को भिड़ने से पहले भारत (INDIA) आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ वॉर्मअप मैच खेलते हुए नजर आने वाली हैं। भारत आज 17 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के साथ गाबा (GABA) में सुबह 9ः30 बजे से वॉर्मअप मैच खेलते हुए नजर आ रही थी। जिसे भारत ने 6 रनों से अपने नाम किया हैं।

आज भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शानदार रही हैं, वही मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) ने आज अपने खेल से तो महफिल लूटने का काम किया हैं। भारत की शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का क्या कहना हैं आइए जानते हैं-

भारत की बल्लेबाजी को लेकर रोहित शर्मा क्या बोले-

आस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरॉन फिंच ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, भारत ने इसे सुनहरे मौके में बदलते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। आज रोहित शर्मा तो जल्दी आऊट होते दिखे लेकिन, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का बल्ला चलता दिखा। दोनों ही बल्लेबाजों ने आज शानदार अर्धशतीय पारी अपने नाम की हैं। भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा-

 “मुझे लगा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की अंत में हम 10-15 रन और जोड़ सकते थे। हम हमेशा चाहते हैं कि एक सेट बल्लेबाज अंत तक बना रहे, स्काई ने किया, कुल मिलाकर अच्छी उछाल के साथ एक शानदार बल्लेबाजी प्रयास, एक ऐसी पिच थी जहां आप अपने शॉट्स पर भरोसा कर सकते हैं। आपको इस तरह के मैदानों पर बल्लेबाजी करने में होशियार होना चाहिए। आप गेंदों को गैप में धकेलना नहीं भूल सकते, एक ओवर में 8-9 रन बनाना काफी प्रभावी योजना हो सकती है।”

शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कही यह बात

भारत ने आस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले 180 रनों पर ही ऑलआऊट कर दिया, यह भारत के लिए एक अच्छा वॉर्मअप मैच था जिसकी सराहना करते हुए रोहित शर्मा नजर आए। आज मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) ने भी बहुत लंबे समय बाद मैदान में वापसी कर रहे थे।

रोहित शर्मा ने उन्हें आखिरी 20वां ओवर देने का सोचा लेकिन शमी ने इस पर नहले पर दहला ही मार दिया। शमी ने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए। रोहित शर्मा ने मोहममद शमी के बारे में बात करते हुए कहा-

“यह हमारे लिए बहुत अच्छा अभ्यास मैच था। सुधार की गुंजाइश है, लेकिन मैं गेंदबाजों से अधिक निरंतरता चाहता हूं। आपको चीजों को सरल रखने और डेक को जोर से मारने की जरूरत है। कुल मिलाकर हमारे लिए अच्छा खेल था, उनकी अच्छी साझेदारी थी और इसने हम पर दबाव डाला। वह (शमी) लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए हम उन्हें एक ओवर देना चाहते थे। उसे एक चुनौती देना चाहता था और उसे अंतिम ओवर फेंकने देना चाहता था, और आपने देखा कि उसने क्या किया।”

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा,