Rohit Sharma के चाहने वालों को लगा बड़ा झटका, अगले 3 महीनों के लिए क्रिकेट से बाहर हुए हिट मैन

By Sameeksha dixit On June 17th, 2023
Rohit Sharma

Rohit Sharma: इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला गया WTC फाइनल भारत हार चुका है. इस मैच के बाद प्लेइंग 11 को लेकार तो सवाल उठे ही लेकिन इसके साथ ही सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में कप्तान रोहित शर्मा रहे. अब फ़िलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने की तैयारी कर रही है. टीम इंडिया इस बार कोई कसार नहीं छोड़ना चाहती. ऐसे में रोहित शर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है.

Rohit Sharma के ना खेलने का ये है रीज़न

बता दें की, वनडे विश्व कप की तैयारी टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे से करेगी, जहां भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच ज़रिए करेगी.

अब बताया जा रहा है की रोहित शर्मा इस मैच से बाहर हो सकते हैं. आगामी दौरे से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जा सकता है. रोहित शर्मा के लिए अब ये भी कहा जा रहा था की, कई सीनियर प्लेयर भी इस फॉर्मेट से बाहर हो सकते हैं.

एक वक़्त था जब रोहित शर्मा का बल्ला बना था कहर

वैसे तो इन दिनों रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. चाहे आईपीएल हो या कोई भी टूर्नामेंट रोहित शर्मा को हर तरफ से बुरा भला कहा जाता है. लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला शांत नहीं रहता था.

एक वक़्त था जब रोहित शर्मा का बल्ला पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटा था. 4 साल पहले 16 जून 2019 को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच खेला गया था। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मैनचेस्टर में हुआ था. इस मैच में रोहित ने कमाल कर दिया था.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में अजिंक्य रहाणे को BCCI ने नहीं दी फूटी कौड़ी, विराट-रोहित पर लुटा दिया 7 करोड़

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, भारत बनाम वेस्टइंडीज,