3 खिलाड़ी जो विराट कोहली के थे पंसदीदा लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी में हो सकते हैं गायब

By Aditya tiwari On December 9th, 2021
रोहित शर्मा

बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है. पहले टी20 फॉर्मेंट की कप्तानी अनुभवी रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) को दी. जिसके बाद अब वनडे फॉर्मेंट की कप्तानी भी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) से लेकर हिटमैन को दे दी गई हैं. अब कप्तान बदलने के बाद टीम के अंदाज में भी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. जिससे कुछ नए खिलाड़ियो को मौका मिल सकता है, वही कुछ खिलाड़ियो को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. विराट कोहली के पंसदीदा 3 खिलाड़ियो को अब रोहित शर्मा की कप्तानी में शायद ही मौका मिल पाए.

1. मोहम्मद सिराज

INDIAN TEAM

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेंट में उनका रिकॉर्ड अच्छा नही रहा है. एक वनडे मैच में उन्होंने 76 रन दे दिए लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. वहीं 4 टी20 मैच में उन्होंने 11.69 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. जबकि विकेट मात्र 4 ही हासिल किए हैं. अब ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में शायद ही उन्हें मौका मिल सके. सिराज विराट कोहली के करीबी हैं. वो आईपीएल में भी कोहली के साथ ही खेलते हुए नजर आते हैं.

2. वाशिंगटन सुंदर

आईपीएल (IPL) में अब तक रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले स्पिन ऑलराउडर वाशिंगटन सुंदर (WASINGTON SUNDER) भी कप्तान कोहली के बहुत करीबी रहे हैं. पिछले कुछ समय से वो चोटिल होने के काऱण टीम से बाहर चल रहे हैं. विश्व कप के दौरान वो चोटिल थे, जिसकी वजह से ही टीम में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई. जहाँ पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की कर ली है. कप्तान रोहित शर्मा अश्विन को पंसद करते हैं जिसकी वजह से अब शायद ही सुंदर की वापसी हो पाए.

3. युजवेंद्र चहल

कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) पिछले कुछ समय से टीम के अंदर बाहर हो रहे हैं. फॉर्म के कारण ही उन्हें टी20 विश्व कप 2021 की टीम से भी बाहर किया गया था. जिसके बाद चहल ने टीम में वापसी जरूर की लेकिन वो अब टीम की पहली पंसद नहीं रहे हैं. अब रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी फिर से एक साथ नजर आने लगी है. जिसके कारण ही चहल को शायद ही अब रोहित शर्मा मौका दे. वहीं युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर भी रोहित के करीबी है जिसके कारण अब उन्हें ज्यादा मौके मिल सकते हैं. वहीं विराट कोहली के चहल  बहुत करीबी हैं.

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, विराट कोहली,