IND vs SL: रोहित शर्मा ने जीत के बाद कुलदीप यादव को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया श्रेय, बता डाली टीम की कमियां

By Adeeba Siddiqui On January 13th, 2023
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा: भारत और श्रीलंका के बीच की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें एक और जीत हासिल करते हुए भारत ने सीरीज में 2–0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने आज श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी. सीरीज में एक और जीत हासिल करते हुए सीरीज पर अपना अच्छा कब्जा बनाने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया.

रोहित शर्मा का बयान

श्रीलंका के खिलाफ आज दूसरे वनडे मैच में जीत अपने नाम करने के बाद मैच प्रेजनेशन में अपना बयान देते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,

‘गेम काफी करीबी था, लेकिन इस तरह के मैच आपको सिखाते हैं. हमारे ऊपर पारी बनाने का दबाव था. केएल राहुल पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टिक कर खेले. शुरुवाती ओवर में अच्छी बल्लेबाजी हमें कॉन्फिडेंस देती है और हमें खुल कर बल्लेबाजी करने की सिख देती है. हमें लेफ्ट हैंड के बल्लेबाजों की जरूरत है लेकिन हमें राइट हैंड के बल्लेबाजों की पोटेंशियल को भी जानते हैं जो फिलहाल टीम से बाहर हैं, उनके अंदर प्रेशर में अच्छा प्रदर्शन करने की और मुसीबतों का सामना करने की सहजता है.’

इसी के साथ जब रोहित शर्मा से आखिरी वनडे मैच में बदलाव को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा,

‘हमने फिलहाल इस बारे में कुछ सोचा नहीं है. हम मैच के लिए जब मैदान में पहुंचेंगे तो वहां की पिच की देखते हुए और अपने खिलाड़ियों को देखते हुए इस बारे में सोचेंगे. हमें श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलनी है और इसके लिए हमें अपने खिलाड़ियों को फ्रेश भी रखना है. तो हमें सब चीजें दिमाग में रख कर चलना होगा और जरूरत पड़ी तो हम बदलाव करेंगे.’

IND vs SL: मैच का हाल

भारत और श्रीलंका के बीच का आज का ये दूसरा वनडे मैच बेहद अहम रहा. दोनो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने मिला. जहां टॉस में बाज़ी मारते हुए श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुवात तो अच्छी रही मगर पहला विकेट गिरने के बाद से टीम लड़खड़ा गई.

अंत में श्रीलंका की टीम इतनी बुरी तरह फ्लॉप होती दिखी की टीम ने पूरे 50 ओवर का खेल भी नहीं खेला और महज 38.4 ओवर में अलॉट होती हुई महज 216 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रख सकी. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 50 ओवर की समाप्ति से पहले ही चेज कर लिया. भारतीय टीम ने 43.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस दौरान टीम के 6 विकेट गिरे जिसके चलते भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत हासिल हुई.

Tags: IND vs SL, रोहित शर्मा,