रोहित शर्मा के बाद इन 2 खिलाड़ियो को मिल सकती है भारतीय टीम की कप्तानी, दिग्गज ने सुझाए इन 2 युवा प्लेयर्स के नाम

By Adeeba Siddiqui On January 30th, 2023
रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल तीनों फॉर्मेट में अलग अलग कप्तानों को नियुक्त किए जाने की मांग की जा रही है. ये मांग और सुझाव भारत के कई सारे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने दिया है. भारत में स्प्लिट कैप्टैंसी को अपनाने की बात की जा रही है. पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का भी मानना है की भारतीय टीम को हार एक फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान होना चाहिए. ऐसे में संभावनाएं हैं जल्दी इसपर फैसला लिया जाएगा.

फिलहाल अगर देखा जाए तो भारत की वनडे और टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है वहीं टी20 की कमान देखा जाए तो हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वहीं अब ऐसे में सवाल ये है की अगर भारत में स्पिलिट कैप्टेंसी के फॉर्मेले को अपनाया जाता है, तो रोहित शर्मा के पास किस फॉर्मेट की कप्तानी रह जाएगी और किस फॉर्मेट में किसे मिलेगी अगली कप्तानी. चलिए बात करते हैं इस बारे में.

रोहित रहेंगे इस टूर्नामेंट में कप्तान

भारतीय टीम की फिलहाल वनडे और टेस्ट कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है और ये साफ है की आगामी टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत की कमान रोहित शर्मा ही संभालते दिखेंगे. वहीं आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी. इन टूर्नामेंट के बाद भलेही भारतीय टीम की कमान दूसरे कप्तानों के हाथों में हो सकती है. हार्दिक पांड्या को लेकर संभावनाएं हैं की उन्हें टी20 फॉर्मेट का कप्तान परमानेंटली बना दिया जाएगा.

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है कप्तानी

रोहित शर्मा के बाद किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम का अलग अलग फॉर्मेट में कप्तान बनाया जाएगा. इस सवाल के जवाब में आकाश चोपड़ा का मानना है, की भारतीय टीम के धाकड़ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और फिलहाल चोटिल होने के कारण हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम का आने वाले समय में कप्तान बनाया जा सकता है. उनके मुताबिक ये दोनो खिलाड़ी भारतीय टीम के फ्यूचर कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं.

Tags: आकाश चोपड़ा, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या,