रोहित शर्मा श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड के पंहुचे बेहद करीब, मात्र 4 और छक्के तो रच देंगे इतिहास

By Adeeba Siddiqui On January 22nd, 2023
रोहित शर्मा

भारत-न्यूजीलैंड के बीच बीते दिन यानी 21 जनवरी को खेले गए मैच ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का अच्छा प्रदर्शन देखने मिला. आज के इस मैच में उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा डाला. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. रोहित शर्मा की ये अर्धशतकीय पारी काफी शानदार रही वहीं उनके वनडे करियर का ये 48वां अर्धशतक रहा. अपने इस अर्धशतक के साथ ही रोहित शर्मा ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया.

रोहित शर्मा का नया रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपना कमाल दिखाया. उन्होंने इस मैच ने 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद के साथ अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है. कप्तान रोहित शर्मा वनडे करियर में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची ने चौथे स्थान पर आ गाज हैं.

यदि आज वो 4 छक्के और जड़ने में कामयाब हो जाते तो उनके हाथों श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ डालते. रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 240 मैच खेलते हुए 233 इनिंग्स खेली और 267 छक्के इस दौरान उनके बल्ले से निकले हैं. वहीं बात करें श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या की तो वो 270 छक्कों के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

शाहिद अफरीदी ने लगाई है छक्कों की भरमार

बात अगर वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो लिस्ट में सबसे ऊपर नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का है. शाहिद अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 398 मैचों की 369 इनिंग में 351 छक्के जड़े हैं. लिस्ट दूसरे नंबर पर देखें तो वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस गेल मौजूद हैं जिन्होने 331 छक्के कड़े हैं.

इसी के साथ तीसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं. जिन्होंने 445 मैचों में 433 इनिंग्स में 270 छक्के जड़ें हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं वहीं उनके बाद लिस्ट में पांचवा स्थान महेंद्र सिंह धोनी ने 229 छक्के जड़ते हुए अपने नाम किया है.

Tags: क्रिस गेल, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या,