कप्तान रोहित शर्मा का मयंक अग्रवाल से मोह बर्बाद कर रहा है एक अच्छे खिलाड़ी का करियर, विराट कोहली को दे सकता है टक्कर

By Shadab Ahmad On March 28th, 2022
रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का मयंक अग्रवाल (MAYANK AGARWAL) के प्रति मोह किसी से छुपा नहीं है। बार-बार मयंक अग्रवाल (MAYANK AGARWAL) के अच्छा ना खेलने के बावजूद टीम में उनको ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उतारा जा रहा है। ऐसे में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले एक बल्लेबाज का करियर तबाह होने की कगार पर है। आइए जानते हैं कौन है वो बल्लेबाज ….

रोहित शर्मा के भरोसे पर सही नहीं उतर रहे मयंक अग्रवाल

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) मौजूदा समय भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (WEST INDIES), न्यूजीलैंड (NEWZEALAND) और श्रीलंका (SRI LANKA) के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन सीरीज को जीतने में सफलता पाई है। कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने घरेलू टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ मंयक अग्रवाल (MAYANK AGARWAL) को अपने साथ ओपनिंग के लिए उतारा था।

चारों पारियों में मयंक अग्रवाल (MAYANK AGARWAL) कुछ विशेष नहीं कर सके। मयंक अग्रवाल के बल्ले से रन निकलने की बात तो दूर वो किसी भी मैच में बहु देर तक क्रीज पर खड़े नहीं हो सके। ऐसे में कप्तान का यह प्रयोग पूरी तरह से विफल रहा। मयंक अग्रवाल अपने कप्तान की आशाओं पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे।

कप्तान रोहित शर्मा को नजर नहीं आते शुभमन गिल

भारतीय टीम का शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL) हिस्सा रहे हैं। वो मौजूदा समय में टीम से बाहर हैं। शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL) ने अब तक अपने 10 टेस्ट मैचों में 500 रन बनाए हैं। इसके बाद भी शुभमन गिल (SHUBHMAN GILL) टीम से बाहर हैं। इस ओर कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA)का ध्यान नहीं जा रहा है। कप्तान बार-बार असफल बल्लेबाज से लगातार ओपनिंग करा रहे हैं।

शुभमन गिल सभी फार्मेटों की क्रिकेट खेलते हैं। टी 20 मैचों में बेहतरीन खेल के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल(IPL) में उनका अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने  58 मैच में 1417 रन बनाए हैं। उनका औसत 31.49 का है। इन तमाम वजहों के बाद भी कप्तान को यह खिलाड़ी नहीं दिख रहा हैै। इससे शुभमन गिल का करियर सामप्त होने की ओर बढ़ रहा है।

 

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, मंयक अग्रवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल,