विश्व कप से पहले बार-बार ओपनिंग बल्लेबाज बदल रही भारतीय टीम, रोहित शर्मा ने साफ बताया इस रणनीति के पीछे की वजह

By Twinkle Chaturvedi On August 3rd, 2022
विश्व कप से पहले बार-बार ओपनिंग बल्लेबाज बदल रही भारतीय टीम, रोहित शर्मा ने साफ बताया इस रणनीति के पीछे की वजह

रोहित शर्माः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इस वक्त वेस्टइंडीज का दौरा (WEST INDIES TOUR) कर रही हैं। वनडे सीरीज में शानदार जीत के बाद टी20 सीरीज पर भी भारतीय टीम पूरी नजर गड़ाए हुए हैं। भारतीय टीम काफी समय से अपने कप्तान के साथ-साथ ओपनिंग जोड़ी में भी काफी बदलाव करते हुए नजर आ रही हैं। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की गेरमौजूदगी में शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) के साथ ओपनिंग की थी।

वहीं टी20 में अब सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV)  ओपनिंग करते दिख रहे हैं। विराट कोहली (VIRAT KOHLI) से लेकर ऋषभ पंत (RISHABH PANT) तक भी ओपनिंग करते हुए नजर आ चुके है। हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की इस रणनीति को लेकर बयान दिया हैं।

बल्लेबाज किसी भी स्थिति में सक्षम होना चाहिए- रोहित शर्मा

भारतीय टीम पिछले काफी समय से बदलाव करते हुए नजर आ रही हैं। टीम के बाकी पोजिशिन के साथ-साथ टीम ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करती हुई नजर आ रही हैं। टीम की इस रणनीति के दो पहलू हैं यह अच्छा साबित भी हो सकता हैं साथ ही मे यह टीम के लिए मुसिबत भी बन सकती हैं। क्योंकि टीम की ओपनिंग जोड़ी के साथ बार-बार खिलवाड़ टीम की कंसीसटेंसी पर असर डाल सकते हैं। हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA)  टीम की इस रणनीति का कारण बताया हैं। रोहित शर्मा का कहना हैं कि-

“हम चाहते हैं कि हमारे बल्लेबाज किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने में सक्षम हो इसलिए हम अलग-अलग ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमा रहे हैं। हम नहीं चाहते कि हमारे बल्लेबाज किसी भी विशिष्ट बल्लेबाजी स्थिति के आदी हो, इसलिए उनका अलग-अलग क्रम में बल्लेबाजी करना जरूरी है, और वहीं मौका हम उन्हें दें रहे है”

सूर्यकुमार यादव ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए हो रहे तैयार

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के साथ उतरती हुई नजर आ रही थी। इससे पहले ईशान किशन (ISHAN KISHAN) , ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) जैसे बल्लेबाज भी ओपन करते हुए नजर आए हैं। रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे में सूर्यकुमार यादव को अपना ओपनिंग पॉर्टनर बनाते हुए नजर आ रहे हैं। खेले गए पहले दो मैचों में सूर्या ओपनिंग बल्लेबाज के तौर में उतने अच्छे नजर नहीं आए। जिस तरह से वो नंबर-4 में नजर आते हैं।

आज सूर्या अर्धशतकीय पारी खेल काफी कुछ साबित कर दिया हैं। एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए अब तक एक स्थाई ओपनिंग जोड़ी का चुनाव नहीं हुआ हैं। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) को ओपनिंग के लिए तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम की भरोस की उम्मीद केएल राहुल (KL RAHUL)  के ऊपर ही टिकी हुई हैं, अगर वो वापसी करते हैं तो टीम की ओपनिंग की सबसे बड़ी समस्या झट से सुलझ जाएगी।

Tags: केएल राहुल, भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,