IND vs SL: रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान बना डाला ऐसा रिकॉर्ड, जिसे महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली पूरे करियर में नहीं कर पाए

By Aditya tiwari On March 15th, 2022

भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से कई विवाद चल रहे थे, जिसे अब टीम ने जीत दर्ज करके दबा दिया है. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के नए कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) लगातार रिकॉर्ड पर नए रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं. अब बतौर कप्तान हिटमैन (HITMAN) ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज उसका गवाह भी बना है.

रोहित शर्मा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो धोनी और कोहली नहीं कर पाए

रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टी20 और टेस्ट दोनों ही सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. हर मामले में भारतीय टीम बेहतर नजर आई. इसके पहले रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी में ही टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे और टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया था. ऐसे में अब रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर फुल टाइम कप्तान तीनों फॉर्मेट में अपनी पहली को क्लीन स्वीप करके जीता है.

इससे पहले कोई भी कप्तान ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था. बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) भी ऐसा करने में सफल नहीं रहे थे. जिसके कारण ही अब रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की जमकर तारीफ कर रही है. भविष्य में हर कोई उनके सफलता की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

शानदार कप्तानी रिकॉर्ड रखते हैं रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA

अगर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी रिकॉर्ड की तरफ देखें तो टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 28 मैच में कप्तानी करते हुए 24 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि मात्र 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2 मैच में कप्तानी की और दोनों में ही जीत दर्ज की है.

वहीं वनडे क्रिकेट में 13 मैचों में कप्तानी करके 11 मैचों में जीत दर्ज की है और मात्र 2 मैच में हार का सामना हुआ है. इन रिकॉर्ड्स को देखकर साफ नजर आता है कि भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का भविष्य बेहतर है. वहीं रोहित नए कप्तानों को लेकर भी तैयारी कर रहे हैं. जो आने वाले समय में टीम को नई उड़ान दे सकते हैं.

 

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली,