IND vs SA: “हम खेल में थे लेकिन फिर…” रोहित शर्मा ने टीम की इन 3 गलतियों पर फोड़ा हार की ठीकरा, अश्विन को लेकर भी कही बड़ी बात

By Twinkle Chaturvedi On October 30th, 2022
IND vs SA: "हम खेल में थे लेकिन फिर..." रोहित शर्मा ने टीम की इन 3 गलतियों पर फोड़ा हार की ठीकरा, अश्विन को लेकर भी कही बड़ी बात

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 30 अक्टूबर का तीसरा मुकाबला भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच शाम 4ः30 बजे से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (OPTUS STADIUM) में खेला जा रहा था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 68 रनों के चलते 133 रन बोर्ड पर लगाए थे।

भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत में शेनदार खेल दिखाया लेकिन उसे अंत के ओवरों में नहीं बना पाए जिसके चलते साऊथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। लगातार दो जीतों के बद वर्ल्ड कप में भारत को हार झेलनी पड़ी हैं। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का क्या कहना हैं आइए जानते हैं-

हमने अच्छी लड़ाई लड़ी- रोहित शर्मा

भारतीय टीम आज गेंदबाजी की शुरूआत में शानदार नजर आयी। अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर शानदार खेल दिखाया था। भारत की शानदार गेंदबाजी के चलते साऊथ अफ्रीका 10 ओवर में सिर्फ 40 रन ही बना पायी थी। लेकिन यह मोमेंटम आगे जाकर मॉर्करम और डेविड मिलर की साझेदारी से शिफ्ट हो गया।

भारत ने खराब फील्डिंग का मुशायर भी पेश किया जो कि साऊथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मैच में भारत के ऊपर ही उलटा पड़ गया। जिसके चलते भारत को हार झेलनी पड़ी। हार के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा-

 “हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा। हम जानते थे कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। हम बल्ले से थोड़े कम हो गए। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बेहतर था। जब आप वह स्कोर (10 में 40/3) देखते हैं, तो आप हमेशा सोचेंगे कि आप खेल में हैं। यह मार्कराम और मिलर की मैच विनिंग पार्टनरशिप थी। हम मैदान में थोड़े खराब थे, हमने इतने मौके दिए। हम बस काफी अच्छे नहीं थे। पिछले दो मैचों में हम मैदान में काफी अच्छे थे। हम अपने मौके नहीं रोक सके, हम कुछ रन आउट से चूक गए।”

खेल से सीख लेने की जरूरत हैं- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को आज 18वां ओवर थमाया था इस ओवर में 1 विकेट तो आया लेकिन उससे पहले दो गेंदों में छक्के भी आ चुके थे। स्पिनरों के साथ अंत के ओवरों में जाना एक रिस्क का काम हैं। रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा-

“हमें अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है और इस खेल से सीख लेने की जरूरत है। मैंने देखा है कि आखिरी ओवर में स्पिनरों के साथ क्या होता है, इसलिए मैं दूसरे रास्ते पर जाना चाहता था। अगर मैं ऐश को खत्म कर सकता हूं, तो मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि तेज गेंदबाज सही ओवर फेंक रहे हैं। आपको इसे किसी बिंदु पर उपयोग करना होगा। नए बल्लेबाज के साथ, उनके लिए गेंदबाजी करने का यह सही समय था। मिलर ने कुछ अच्छे शॉट भी खेले।”

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, रोहित शर्मा,