IPL 2022, RR vs MI: रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा और ईशान किशन पर ही फोड़ दिया हार का ठीकरा,अर्धशतक लगाने के बाद भी कप्तान नाराज

By Shadab Ahmad On April 3rd, 2022
रोहित शर्मा मैदान पर देते हैं खिलाड़ियो को गाली, कोच की भी नहीं सुनते हैं कोई बात

आईपीएल 2022 (IPL) का 9वें मैच मुंबई इंडियंस (MI) व राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में खेला गया। इसमें मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA)ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। विपक्षी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बैटिंग करते हुए 193 रन का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया। मुंबई इंडियंस (MI) की टीम रनों का पीछा करते हुए 23 रन से मैच हार गई। कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने जोस बटलर (JOS BATTLER) की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए हुए हार का ठीकरा तिलक वर्मा और ईशान किशन पर फोड़ा है। जानिए क्यों..

ईशान किशन व तिलक वर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ की है शानदार बल्लेबाजी

रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा और ईशान किशन पर ही फोड़ दिया हार का ठीकरा

राजस्थान राॅयल्स (RR) की ओर से बनाए गए 193 रन के जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से ईशान किशन (ISHAN KISHAN) व तिलक वर्मा (TILAK VERMA) ने शानदार बल्लेबाजी की है। ईशान ने शानदार 43 गेंद पर 54 रन व तिलक वर्मा ने 33 गेंद पर 61 रन बनाए हैं। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियाें की कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA)ने तारीफ की है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि दोनों में किसी एक को रूक खेलने की जरूरत थी।

उन्होंने कहा कि एक समय मैच 7 ओवर में 70 रन तक पहुंच गया था। यहां से हम मैच को वापस ला सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने अपने जोस बटलर की बल्लेबाजी के साथ जसप्रीत बुमराह (JASPREET BUMRAH)व टाइमल मिल्स (TAYMAL MILS) के गेंदबाजी की प्रशंसा की है।

रोहित शर्मा ने कहा जोस बटलर वाकई अच्छा खेले

रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा और ईशान किशन पर ही फोड़ दिया हार का ठीकरा

मुबंई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA)ने मैच के बाद बातचीत में कहा कि

“मुझे लगा कि राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। बटलर ने शानदार पारी खेली, हमने उसे आउट करने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन वह वास्तव में अच्छा खेला। मैंने सोचा था कि उस पिच पर 193 रनों का पीछा किया जा सकता था, खासकर जब हमें 7 ओवरों में 70 रन चाहिए थे। लेकिन ये चीजें हो सकती हैं क्योंकि टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं, हम इससे सीख सकते हैं और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।”

उन्होंंने कहा कि

“बुमराह व मिल्स ने अच्छी गेंदबाजी की। तिलक वर्मा की बल्लेबाजी असाधारण थी और ईशान भी अच्छा खेला। मुझे लगता है कि उन दोनों में से किसी एक को अंत तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। दूसरा पक्ष बड़ा है और हम बल्लेबाजों को उस तरफ हिट कराना चाहते थे, लेकिन ऐसा तब होता है जब आप बटलर जैसे गुणवत्ता वाले बल्लेबाज के खिलाफ आते हैं। वह  हमारे लिए अहम खिलाड़ी है।”

 


Tags: ईशान किशन, मुंबई इंडियस, रोहित शर्मा,