IND vs SL: रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर मिला भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर, अकेले ही विपक्षी टीम को करता है तबाह

By Aditya tiwari On March 10th, 2022
रोहित शर्मा

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपना दिन होने पर अकेले मैच को जिताने की क्षमता रखते हैं. लेकिन कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं नजर आता था, जो हर मैच में अपना योगदान देता हुआ नजर आए. अब कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) को एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी मिल गया है, जो हर मैच में अपना योगदान देने की क्षमता रखता हो. ये खिलाड़ी अकेले दम पर विपक्षी टीमों को तबाह कर सकता है.

रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर मिला भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर

रविंद्र जडेजा

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की कप्तानी में भारतीय टीम हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) से उम्मीद लगा रही थी कि वो एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में सामने आयेंगे. जो बल्ले और गेंद दोनों से ही मैच को बदलने की क्षमता रखता हो. लेकिन खराब फिटनेस की वजह से पांडया का करियर अब उतार की तरफ बढ़ रहा है.

ऐसे में नए कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने अनुभवी स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को आगे बढ़ाने का फैसला किया. रोहित शर्मा लगातार कह रहे हैं कि वो जडेजा की बल्लेबाजी को और ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं. वहीं गेंदबाजी और फिल्डिंग में पहले से ही जडेजा का प्रभाव नजर आता है. ऐसे में अब रविंद्र जडेजा भारतीय टीम (INDIAN TEAM) को गेंद और बल्ले दोनों से ही मैच जीताते हुए नजर आ रहे हैं.

मैच विनर खिलाड़ी बनते जा रहे हैं रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा

अब तक भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) की भूमिका बेहद अहम रही है. जिसके कारण ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 58 मैच खेले हैं. जिसमें 21.73 के औसत और 124.42 स्ट्रॉइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं 48 विकेट भी अपने नाम किया है.

वहीं 58 टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने 36.46 के औसत से 2370 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 24.28 के औसत से 241 विकेट अपने नाम किया है. वनडे क्रिकेट में 168 मैच खेलकर रविंद्र जडेजा ने 32.58 के औसत से 2411 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 188 विकेट अपने नाम किया है.

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा,