रोहित शर्मा के हाथों से छिनने वाली है टी20 कप्तानी, हार्दिक पांड्या के साथ ये खिलाड़ी भी रेस में है शामिल

By Adeeba Siddiqui On November 29th, 2022
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के हर भारतीय फैंस का सर शर्म से झुका दिया है. इस साल एक और बार टीम आईसीसी खिताब हासिल करने से चूक गई. भारतीय टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे कई सारी वजह रही तो वहीं कई लोग भी रहे जिनके सही वक्त पर सही प्रदर्शन न करने के चलते टीम की ये दुर्दशा हुई. फैंस लगातार इसके बाद इन दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ने किया सबसे ज्यादा निराश

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ा जिम्मेदार कप्तान रोहित शर्मा को ठहराया जा रहा है. रोहित शर्मा ने सही वक्त पर सही डिसीजन न लेते हुए टीम के हाथ से ट्रॉफी गंवा दी. एक कप्तान की तरह तो हुए ही साथ ही वो एक खिलाड़ी की तरह बुरी तरह फ्लॉप हुए. इनके साथ ही एक और दिग्गज खिलाड़ी जोकि केएल राहुल हैं वो भी पूरी तरह पीते और हर मैच में दोनो की यही दुर्दशा देखने को मिली.

दोनो ने पूरे टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सबको बेहद निराश किया. दोनो हार मुकाबले में पिच पर एक एक रनों के लिए जूझते दिखे जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. रोहित शर्मा कप्तानी में भी गए और खिलाड़ी के रूप में अपने प्रदर्शन में भी, और वहीं दूसरे खिलाड़ियों की गलती पर मैदान में उन्हें बुरी तरह चिल्लाते दिखे. उनके इस बर्ताव और प्रदर्शन को लेकर भारतीय फैंस बेहद निराश हुए और उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग करते दिखे.

हार्दिक पांड्या है कप्तानी के प्रबल दावेदार

टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया की जो हालत हुई उसके बाद से दुनिया भर में फैंस और तमाम दिग्गज रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं. सबका सुझाव है की उन्हें इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देना चाहिए. वहीं टूर्नामेंट में इस प्रदर्शन के बाद से कयास है की बीसीसीआई भी रोहित शर्मा से उनकी कप्तानी छीन सकती है.

भारतीय टीम का अगला टी20 कप्तान की रेस में सबसे पहला नाम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का है. पांड्या ने पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कमान संभाली थी वहीं उसके बाद अब न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्हें टीम का टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया था.

हार्दिक पांड्या इन दोनो ही दौरों पर भारत को खिताब जीतने में सफल हुए थे. इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करते हैं और उन्होंने अपनी बेहतरीन कप्तानी के दम पर टीम को पहले ही साल में आईपीएल का खिताब जितवा दिया. इन सब को देखते हुए ये तो साफ है की हार्दिक के पास कप्तानी का अनुभव है और वो एक सफल कप्तान भी साबित हो चुके हैं. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती दिखेगी. कयास हैं की वो आने वाले समय में भारत के अगले टी20 कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं.

Tags: रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या,