WTC FINAL 2023 के बाद Rohit Sharma से छिन जाएगी कप्तानी? BCCI अधिकारी ने बता दी पूरी सच्चाई

By Sameeksha dixit On June 3rd, 2023
Rohit Sharma

Rohit Sharma: अगर आईपीएल 2023 की बात की जाए तो, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही खराब था. वो कई बार जीरो पर आउट हुए. इसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल  भी किया गया था. अब आईपीएल के बाद WTC फाइनल होने वाला है. इस फाइनल मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं. साथ ही उनकी कप्तानी की काबिलियत भी इस मैच में काम आएगी. आइए बताते हैं की हिट मैन के साथ क्या होने वाला है.

Rohit Sharma इस बार नहीं बचा पाएंगे अपनी कैप्टेंसी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस बार आईपीएल में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए हैं. उनकी टीम भले ही प्लेऑफ तक पहुँच गई हो. लेकिन इस सीजन रोहित एक फ्लॉप कप्तान साबित हुए. उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया है. अब ऐसी खबरे आ रही है की रोहित शर्मा की कैप्टेंसी भी जा सकती है.

भारतीय टीम ने लागतार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है. पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब रोहित शर्मा के उपर सबकी नजरें जमी होंगी. क्या भारतीय टीम के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म होगा.

रोहित शर्मा के कंधों पर है ज़िम्मेदारी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर इस साल बड़ी ज़िम्मेदारी है. एक तो इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ही कर रहा है. तो इस परिपेक्ष से भी रोहित शर्मा का एक अहम किरदार देखने को मिलेगा. रोहित शर्मा का टीम पर कमांड कैसा है ये भी पता चलेगा.

बता दें की, आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई की तरफ से बड़ा फैसला लिया जा चुका है. इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से इस बात का दावा किया गया है कि टेस्ट में रोहित की कप्तानी को कोई खतरा नहीं है.

 

ये भी पढ़ें: WTC FINAL 2023 से पहले तय हुई टीम इंडिया की सलामी जोड़ी, शुभमन गिल को छोड़ रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को बनायेंगे अपना जोड़ीदार

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, बीसीसीआई,