वेस्टइंडीज के खिलाफ Rohit Sharma ने 1 छक्का लगाकर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इंजरी से परेशान होकर पवेलियन लौटे कप्तान

By Satyodaya On August 3rd, 2022
वेस्टइंडीज के खिलाफ Rohit Sharma ने 1 छक्का लगाकर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इंजरी से परेशान होकर पवेलियन लौटे कप्तान

भारतीय टीम ने कल मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा t20 मैच खेला है जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने 2-1 सीरीज में बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम ने 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए और भारतीय टीम को 165 रनों का लक्ष्य दिया जिसे भारतीय टीम ने 19 ओवरों में यानी 6 गेंद रहते ही प्राप्त कर लिया।

इस दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन रिकार्ड बनाए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है और विराट कोहली को पीछे कर दिया है। हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। रोहित शर्मा के पीठ में दर्द सा महसूस हुआ जिसके चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा लेकिन उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी के कायल हो रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी! कभी विराट कोहली की कप्तानी में जपते थे उनका नाम

कप्तान रोहित शर्मा हालांकि कुछ अच्छी पारी नहीं खेल पाए क्योंकि उनके पीठ में दर्द महसूस होने लगा था। रोहित शर्मा ने इस दौरान 5 गेंदों में 11 रन बनाए वहीं इस दौरान रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का लगाया है। एक छक्का लगाकर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा ने t20 क्रिकेट में अपनी कप्तानी में 32 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 60 छक्के लगाए हैं।

वहीं विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 59 छक्के लगाए हैं और दूसरा स्थान मिला है यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने उनका तोड़ दिया है। वहीं तीसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी है महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टी-20 क्रिकेट में 34 छक्के लगाए हैं। दरअसल रोहित शर्मा के पीठ में ऐठन हो गई थी जिसके वजह से वह वापस पवेलियन लौट गए। दरअसल रोहित शर्मा इंजरी ज्यादा गंभीर ना हो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

रोहित शर्मा ने अपनी चोट पर दिया बड़ा बयान

विश्व कप से पहले बार-बार ओपनिंग बल्लेबाज बदल रही भारतीय टीम, रोहित शर्मा ने साफ बताया इस रणनीति के पीछे की वजह

दरअसल इस समय भारतीय टीम इंजरी से बहुत परेशान है। इधर रोहित शर्मा के भी यही समस्या हो गई है रोहित शर्मा पीठ में दर्द होने की वजह से काफी परेशान हो गए हैं। हालांकि रोहित शर्मा जब पारी खेलने आए तो बेहद अच्छी लाइन में नजर आए लेकिन अचानक ही उनके पीठ में दर्द होने लगा। जिसके बाद रोहित शर्मा को रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

हालांकि जब रोहित शर्मा से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया है कि फिलहाल ठीक है आने वाले मैचों में थोड़ी उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे। रोहित शर्मा ने बताया है कि होने वाले मैचों में अभी थोड़ा वक्त है इसीलिए शायद उनकी तब तक चोट ठीक हो जाए। वही आपको बता दें इस दौरान भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज के दो मैच को अपने नाम कर लिया है।

Read More-विश्व कप से पहले बार-बार ओपनिंग बल्लेबाज बदल रही भारतीय टीम, रोहित शर्मा ने साफ बताया इस रणनीति के पीछे की वजह

Tags: रोहित शर्मा, विराट कोहली,