ROHIT SHARMA के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय टीम के अगले कप्तान, इस खिलाड़ी का दावा है सबसे मजबूत

By Aditya tiwari On December 20th, 2021
आईसीसी की नई टी20 रैंकिंग में भारतीय दिग्गजों को हुआ नुकसान

भारतीय क्रिकेट में अभी बड़ी उथल पुथल मची हुई है. विराट कोहली के हाथों से टी20 के बाद वनडे की कप्तानी भी जा चुकी है. उनकी जगह टीम ने ROHIT SHARMA को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. जिनकी अभी उम्र 34 वर्ष की है. ऐसे में वो 2023 विश्व कप तक ही टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं.

रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम को नया कप्तान नियुक्त करना होगा. जिसके लिए कई खिलाड़ी अपना दावा अभी से ठोकते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस लिस्ट में 3 नाम सबसे आगे अभी से नजर आने लगे हैं, इन तीनों खिलाड़ियो ने ही खुद को मौका मिलने पर साबित किया है. जिसके बारें में हम आपको इस लेख में बतायेंगे.

1. केएल राहुल

टी20 फॉर्मेंट में टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) को जल्द ही वनडे फॉर्मेंट में भी टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. सीमित ओवर क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. मौजूदा समय में 29 वर्ष के केएल 2023 में 31 साल के होंगे. ऐसे में उन्हें टीम की कप्तानी जा सकती है. आईपीएल में वो पिछले 2 साल पंजाब (PANJAB KINGS) किंग्स के कप्तान रहे तो वहीं अब वो अगले सीजन में किसी और टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. राहुल को रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है.

2. ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को भी भविष्य में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का कप्तान बताया जा रहा है. इस खिलाड़ी ने खुद को हर मौके पर साबित किया है. सीमित ओवर क्रिकेट में वो टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले पंत को रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के बाद भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. आईपीएल में वो पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की कप्तानी करते हुए नजर आए थे. जहाँ पर उन्होंने खुद को प्रभावित किया था. अब अगले सीजन में भी वो दिल्ली के कप्तान रहेंगे.

3. श्रेयस अय्यर

मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने लगातार खुद को साबित किया है. चोटिल होने के कारण वो कुछ समय तक टीम से बाहर रहे थे. अब वो एक बार फिर से टीम में वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं. 2023 तक अय्यर एक बार फिर से अपनी जगह पक्की कर लेंगे. ऐसे में उनके कप्तानी के गुर को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अगले कप्तान हो सकते हैं. अय्यर ने चोटिल होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की शानदार अंदाज में कप्तानी की थी.

Tags: केएल राहुल, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,