Robin Uthappa Retirement: तूफानी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान

By Akash Ranjan On September 14th, 2022
Robin Uthappa Retirement: तूफानी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से किया सन्यास का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तूफानी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं बल्कि क्लब क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। आइसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का पहला खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे इस बल्लेबाज ने सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

ट्विटर पर अपने फैसले का ऐलान करते हुए उन्होंने लिखा कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ये निर्णय ले रहे हैं। संन्यास के बाद उथप्पा विदेशी टी-20 लीग खेलने के लिए भी स्वतंत्र हो गए हैं। उथप्पा आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में खेलते हुए दिखे थे।

रॉबिन उथप्पा ने संन्यास का किया ऐलान

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बुधवार 14 सितंबर 2022 को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस बात को साझा किया। उन्होंने नोट लिखते हुए बीसीसीआई और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड दोनों को ही धन्यवाद दिया। रॉबिन उथप्पा ने लिखा कि,

“मेरे लिए देश और कर्नाटक राज्य के लिए खेलने का मौका बड़ा सम्मान की बात रही। जैसे कि सभी अच्छी चीजों के एक ना एक दिन खत्म होना ही होता है तो अपना दिल बड़ा करते हुए सभी क्रिकेट फॉर्मेट से मैं संन्यास लेने की घोषणा करता हूं।”

रॉबिन उथप्पा का टीम इंडिया में सफ़र

यदि बात की जाए रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में रॉबिन ने टीम इंडिया का साल 2015 तक प्रतिनिधित्व किया है। रॉबिन उथप्पा 2007 में पहला T20I वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे। उथप्पा ने उस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

साल 2006 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने अपने करियर में 46 वनडे और 13 T20I इंटरनेशनल मुकाबले खेले और कुल 1183 रन बनाए जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। उथप्पा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और आखिरी बार 19 जुलाई 2015 को ब्लू जर्सी में खेलते नजर आए थे।

रॉबिन उथप्पा का आईपीएल करियर

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) आईपीएल (IPL) के पहले संस्करण से खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 205 मुकाबले खेले, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। उथप्पा ने 197 आईपीएल पारियों 4952 रन बनाए। आईपीएल में उथप्पा के नाम 27 अर्धशतक, 182 छक्के और 481 चौके हैं। उथप्पा ने 3 बार IPL का खिताब भी अपने नाम किया। यही नहीं, 2014 में वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा करने में भी सफल रहे।

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, रॉबिन उथप्पा, संन्यास,