भारतीय क्रिकेट टीम के वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने दुसरो के लिए अपना करियर कर दिया ख़त्म, लिस्ट में रोहित- उथप्पा का भी नाम शामिल

By Akash Ranjan On August 12th, 2022
भारतीय क्रिकेट टीम के वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने दुसरो के लिए अपना करियर कर दिया ख़त्म, लिस्ट में रोहित- उथप्पा का भी नाम शामिल

क्रिकेट के खेल में किसी भी खिलाड़ी (Cricketers) द्वारा अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ व्यक्तिगत प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाता है। हालांकि कई बार क्रिकेट में कुछ ऐसे क्षण सामने आए हैं, जब खिलाड़ियों द्वारा सहानुभूति बलिदान और निस्वार्थ ता का सच्चा उदाहरण पेश करते हुए सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता गया है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऐसे ही 3 किस्सों के बारे में जानेंगे।

गौतम गंभीर ने विराट कोहली को दिया अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड

गौतम गंभीर ने विराट कोहली को दिया अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड

गौतम गंभीर ने विराट कोहली को दिया अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड युवा विराट कोहली (Virat Kohli) को देकर सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे। ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले के दौरान 315 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए गंभीर और कोहली के बीच 224 रनों की यादगार साझेदारी हुई थी। जिसमें विराट कोहली द्वारा 107 रन बनाए गए थे, जबकि 150 रनों पर गंभीर नाबाद रहे थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया था। लेकिन गंभीर द्वारा युवा कोहली का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें अपनी ट्रॉफी दे दी गई थी।

जवागल श्रीनाथ द्वारा कुंबले को दिया 10 विकेट लेने का मौका

जवागल श्रीनाथ द्वारा कुंबले को दिया 10 विकेट लेने का मौका

जवागल श्रीनाथ द्वारा कुंबले को दिया 10 विकेट लेने का मौका

दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) द्वारा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान के विरुद्ध 9 विकेट ले लिए गए थे। इस तरह से कुंबले गेंदबाजी करते नजर आ रहे थे जबकि दूसरी तरह से जवागल श्रीनाथ और पाकिस्तानी बल्लेबाज वकार यूनिस अपने विकेट गंवाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। लेकिन श्रीनाथ द्वारा ऑफ साइड में बाहर की तरह गेंदबाजी करके वकार को किसी भी तरह का गलती करने का मौका नहीं दिया गया। अनिल कुंबले द्वारा जिसके बाद वसीम अकरम को शोर्ट लेग पर खड़े फील्डर के हाथों कैच कराके 10 विकेट लेने का ऐतिहासिक कारनामा किया गया।

रोहित के 264 रनों में उथप्पा ने दिया योगदान

रोहित के 264 रनों में उथप्पा ने दिया योगदान

रोहित के 264 रनों में उथप्पा ने दिया योगदान

2014 में खेली गई श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और साहा की कमबैक सीरीज थी। दोनों ही खिलाड़ी एक पारी खेलकर टीम में अपनी जगह बनाने के लिए बेताब नजर आ रहे थे। सीरीज के पहले तीन मैचों के दौरान साहा को मौका दिया गया, जबकि फाइनल के दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में उथप्पा अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

जिस समय मैच के दौरान उथप्पा बल्लेबाजी करने उतरे, उस समय भारत का स्कोर 276/04 था।और 155 रनों पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नाबाद थे, जबकि अभी 9 ओवर शेष थे। इस दौरान उथप्पा द्वारा सिर्फ 16 गेंद खेली गई जबकि रोहित द्वारा अंतिम 54 गेंदों में से 43 गेंदें खेलकर 91 रन बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया गया। मैच के दौरान अगर उथप्पा द्वारा सैक्रिफाइस नहीं किया जाता तो इस रिकॉर्ड को रोहित हासिल करने में कभी कामयाब ना हो पाते।

Tags: अनिल कुंबले, गौतम गंभीर, भारतीय क्रिकेट टीम, रॉबिन उथप्पा, रोहित शर्मा, विराट कोहली,