भारतीय टीम में जल्द होने वाले हैं कुछ बहुत बड़ बदलाव, 3 स्टार खिलाड़ियो को बिठाया जाएगा बाहर

By Tanu Chaturvedi On November 30th, 2022
युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल न्यूजीलैंड दौरे पर खेलते नजर आए थे, इस दौरान उनका प्रदर्शन ठीक ठाक ही था, लेकिन विकेट लेने में वो बहुत कमजोर दिखे। सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया 1 मैच से पीछे है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अगर टीम मैच जीत जाती है, तो मैच 1-1 से टाई हो जाएगा और अगर हार जाती है तो जीत होगी न्यूजीलैंड की। मैच का अंतिम मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेंग्ली ओवल में खेला जा रहा है।

युजवेंद्र चहल अपने न्यूजीलैंड के आखिरी मैच से पहले फैंस की सवालिया नजरों का शिकार हो गए हैं। दरअसल अच्छा परफॉर्मेंस न कर पाने के कारण टीम इंडिया में उन्हें बोझ के रूप में देखा जा रहा है।

नहीं दिखा सके खास कमाल

युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 10 ओवर में 67 रन देकर और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। इसके अलावा वो टी20 सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर सके थे, जिसके बाद उन्हें अब टीम से बाहर किया जा सकता है। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किए जाने की बातें जोर पकड़ रही हैं। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ शिखर धवन की कप्तानी में पहला मैच हार गई थी, इसको लेकर शिखर धवन के फैसले पर भी सभी की नजरें टिकीं है, कि वो चहल को मैदान में आने देंगे या नहीं।

ऋषभ पंत पर भी गिर सकती है गाज

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनका परफॉर्मेंस भी काफी निराशाजनक रहा, उन्होंने अब तक इस दौरे पर चारी पारी खेली है लेकिन एक भी पारी में 50 रन का आकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।  उन्हें भी वनडे सीरीज में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

वनडे सीरीज के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर दिखाई दे सकते हैं।

Tags: ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन,