लगातार घटिया खेल रहे ऋषभ पंत को पता नहीं किस बात का है घंमड, कहा- ‘टी20 और वनडे में मेरा रिकॉर्ड है अच्छा’

By Tanu Chaturvedi On November 30th, 2022
ऋषभ पंत

पहले टी20 वर्ल्ड कप अब न्यूजीलैंड सीरीज को लेकर ऋषभ पंत पर लग रहे इल्जाम को लेकर ऋषभ पंत ने खुद अपनी सफाई में कहा है। उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हीं की चर्चा हो रही है।

ऐसा क्या बोले गए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत सवाल हुआ कि क्या बात कि टेस्ट क्रिकेट और व्हाइट बॉल क्रिकेट के परफॉर्मेन्स में फर्क दिखता है? दोनों फॉर्मेट के रिकॉर्ड दो अलग कहानी कहते हैं? इस पर पंत ने कहा कि,

“ मैं रिकॉर्डों में यकीन नहीं रखता। और जितना अच्छा टेस्ट क्रिकेट में खेला है, उतना ही बेहतर रिकॉर्ड  व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी है। मेरा वनडे और T20I में रिकॉर्ड खराब नहीं है. और अभी तो मैं सिर्फ 24 साल का हूं। अगर कोई तुलना करनी हो तो तब करें जब मैं 31-32 साल का हो जाऊं।”

ऋषभ के ऐसा कहते ही बहस सी सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है, अगर ऋषभ पंत 24 साल के हैं, तो 24 साल के बाकि खिलाड़ी अभी उनकी पारी का इंतजार ही करते रहें। इसके अलावा क्रिकेट उनसे कम उम्र के खिलाड़ी भी अपना दम दिखा रहे हैं, तो क्या ऐसा जवाब उनके खेल पर पूछे जा रहे सवालों के लिए सही है।

ऋषभ पंत की परफॉर्मेंस पिछले साल के मुकाबले गिरी

टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत का वनडे क्रिकेट में पिछले साल 2021 में जहां 77.50 का औसत था वो साल 2022 में घटकर 40.75 का रह गया है। इस साल उनके बल्ले से एक वनडे शतक जरूर निकला है लेकिन ये शतक भी उनके 30 मैचों के वनडे करियर का इकलौता है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ उनका बैटिंग औसत 30 का भी नहीं है। साल T20 में भी देखने को मिला है, जहां वो 25 मैच खेलकर केवल 364 रन बना सके हैं। ऐसे में उनपर सवाल उठना तो बहुत ही लाजमी है।

Tags: ऋषभ पंत, टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया,