IND vs SL: प्लेयर ऑफ द सीरीज ऋषभ पंत ने बताई कैसे लगातार कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन, टीम मैनेजमेंट कि किया बड़ा इशारा

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
ऋषभ पंत

पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया. जबकि पहले मैच में टीम को पारी और 222 रनों से बहुत बड़ी जीत मिली थी. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए कई खिलाड़ी सामने आकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने बताया कि कैसे वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होने टीम मैनेजमेंट को भी बड़ा इशारा किया है.

ऋषभ पंत ने बताई अपने अच्छे प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह

ऋषभ पंत

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में उनके बल्ले से रन देखने को मिले. जिसके कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज बने ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने अपनी सफलता की वजह पोस्ट मैच प्रेजेटेशन में बताते हुए कहा कि-

” मुझे लगता है कि दोनों (बल्लेबाजी और कीपिंग) में आपको विकसित होते रहने की जरूरत है, मैंने अतीत में गलतियां की हैं और सुधार करते रहना चाहता हूं. यह मेरी मानसिकता में नहीं है, विकेट पर खेलना मुश्किल था, इसलिए मैंने सोचा कि मैं तेजी से रन ढूढूंगा. टीम मैनेजमेंट मुझसे (पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने पर) जो चाहता है, मैं वह करुंगा. मुझे लगता है कि यह आत्मविश्वास के बारे में अधिक है, पहले मैं बहुत ज्यादा सोचता था, अब मैं केवल हर गेंद पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं (उनके बेहतर कीपिंग कौशल का जिक्र करते हुए).”

लगातार रन बना रहे हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच से जो सफर शुरू हुआ था, उसे ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने अभी तक रूकने नहीं दिया है. पहले उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रन बनाया. जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी20 और वनडे सीरीज में भी वो बल्ले से रनों की बारिश करते रहे.

अब श्रीलंका के खिलाफ भी उनका बल्ला चला है. पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच में तो पंत ने टी20 अंदाज में ही खेला है. अब वो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. जहाँ से वो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की कप्तानी पर भी अपना दावा ठोक सकते हैं.

Tags: ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, श्रीलंका क्रिकेट टीम,