ऋषभ पंत का अब भारतीय टीम में करियर लग गया है दांव पर, सीरीज के बाकी बचे 2 मैच कर देंगे सबसे बड़ा फैसला

By Tanu Chaturvedi On November 25th, 2022
ऋषभ पंत

टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने शानदार फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में भी मैच खेलने का मौका मिल रहा है। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत 23 गेंदों में 15 रन बना कर आउट हो गए जबकि उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता था। वो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में कारनामे करने के लिए जा सकते हैं। पंत खराब फॉर्म में ऐसे में फैंस की सवालिया नजरों से घिरे हैं। कहीं ना कहीं पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर कप्तान धवन को निराश किया है।

सीरीज में पुराने खिलाड़ियों के साथ ही बीसीसीआई नए युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे रही है। ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था, लेकिन वह उस टूर्नामेंट में भी अपने बल्ले से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए, वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर पुरी तरह से फ्लॉप नजर आई है। उन्हें वनडे मैच में भी जगह देने को लेकर काफी निराशा मिली है।

ऋषभ पंत को मौका देकर की बड़ी गलती

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। उनके खराब फॉर्म में होने के कारण अब उनकी जगह कप्तानी के लिए नया चेहरा आ सकता है। ऋषभ बल्ले का कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं, इसको लेकर फैंस काफी निराश हैं। उनके सेलेक्शन को लेकर बीसीसीआई को भी फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है। फैंस खराब प्रदर्शन के लिए पंत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

ऋषभ पंत टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। इस जिसमें पंत को 2 मैचों में खेलना का मौका मिला। इन दोनों मुकाबलों में फ्लॉप चल रहे पंत ने वह 17 रन ही बना पाए थे। पिछली आठ पारियों को देखे तो ऋषभ पंत के बल्ले से कुल 76 रन ही निकले हैं, जो काफी निराशाजनक हैं।

Tags: ऋषभ पंत, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड सीरीज,