टीम इंडिया के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें कम उम्र में ही क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में मिला डेब्यू करने का मौका

By Sameeksha dixit On August 24th, 2022
टीम इंडिया के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें कम उम्र में ही क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में मिला डेब्यू करने का मौका

क्रिकेट के दुनिया में युवा खिलाड़ियों ने हमेशा अपना दम – खम दिखाया हैं, खिलाड़ी किसी भी देश का हो उसका सपना एक ही होता हैं, की वह अपने देश के लिए तीनो फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन करें, ऐसे हम टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया हैं. भारतीय टीम में खेलने का सपना तो हर किसी खिलाड़ी का होता हैं, लेकिन कुछ गिने-चूने खिलाड़ी ही इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं.

टीम इंडिया में बहुत कम उम्र में ही कुछ खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में अपना पदार्पण कर चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ़ कुछ खिलाड़ियो ऐसे भी हैं जिनको तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका तक नहीं मिल सका. आइए नज़र ड़ालते हैं, उन 3 खिलाड़ियों के ऊपर जिन्होंने कम उम्र में ही क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में जबरदस्त खेल दिखाया.

1. वाशिंगटन सुंदर

तमिलनाडु के धाकड़ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को T20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता हैं. इन्हें, डोमेस्टिक क्रिकेट में किए गए जबरदस्त प्रदर्शन का इनाम वर्ष 2017 में मिला था, और साल 2017 में ही डेब्यू का मौका भी मिला, ऑस्ट्रेलिया दौरे में 2021-22 में वाशिंगटन सुंदर T20 टीम में शामिल थे.

इसके बाद वह टीम इंडिया के नेट गेंदबाज के रूप में जगह बनाने में सफल हुए. इस दौरे में सुंदर को टेस्ट डेब्यू का भी मौका मिला, इस बात का शायद उन्हें कोई उम्मीद तक नहीं होंगी. ऑफ स्पिनर आश्विन के जख़्मी होने के बाद तीसरे टेस्ट के दौरान सुंदर को चौथे टेस्ट में डेब्यू का अवसर मिल सका और उनके द्वारा स्मिथ के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट झटका गया.

2. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत का नाम आज हर भारतीय की जुबान पर हैं, दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ऐसे चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें बहुत कम उम्र में ही टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल सका. महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी कहें जाने वाले ऋषभ पंत द्वारा साल 2017 में अपना T20 डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इन्हें वन-डे में डेब्यू का अवसर मिला. साल 2018 में ही ऋषभ पंत को T20 और वन-डे डेब्यू के बाद इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू का अवसर मिल गया था.

3. इशांत शर्मा (19 साल 152 दिन)

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे से चोट के कारण बाहर हो चुके थे, सबसे कम उम्र में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम शीर्ष पर है. अपने करियर के शुरुआती दिनों में इशांत शर्मा द्वारा जबरदस्त गेंदबाजी की जाती थी, उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें एक के बाद एक कर के तीनो फॉर्मेट में खेलने का मौका भी मिला.

शर्मा ने भारत के लिए सबसे पहले टेस्ट में डेब्यू किया, उसके बाद वन-डे में, और साल 2008 में T20 में डेब्यू किया था. इस तरह इशांत शर्मा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में, 19 साल 152 दिन की कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी बन कर उभरे थे.

READ MORE: क्रिकेट से संन्यास के बाद 39 साल की उम्र में स्टंटमैन बना यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

Tags: इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, टीम इंडिया, वाशिंगटन सुंदर,