क्रिकेट से संन्यास के बाद 39 साल की उम्र में स्टंटमैन बना यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

By Akash Ranjan On August 13th, 2022
क्रिकेट से सन्यास के बाद 39 साल की उम्र में स्टंटमैन बना यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

क्रिकेट जगत का कोई खिलाड़ी जब भी संन्यास लेता है तो वह कोच बनने या नई पारी की शुरुआत करने का फैसला करता है। लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) सभी से एक कदम अलग निकले। उन्होंने न तो कोच बनने के बारे में सोचा और न ही नई पारी शुरू करने के बारे में। उन्होंने सबसे अलग स्टंटमैन बनने का हैरान कर देने वाला निर्णय किया। 39 साल के इस खिलाड़ी ने स्केटबोर्ड पर ऐसा स्टंट किया कि युवा खिलाड़ी भी हक्के-बक्के रह जाएंगे।

वायरल हुआ डेल स्टेन का वीडियो

डेल स्टेन (Dale Steyn) फिलहाल आईपीएल (IPL) की फ्रैंचाईजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा हैं। इसी फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्टंट करते हुए नजर आए। वीडियो में स्टेन ने स्केटबोर्ड पर स्टंट किया जिसमें उनका संतुलन और प्रतिभा नजर आ रही थी।

सनराइजर्स हैदराबाद उनके इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जिसके लिए उन्होंने कैप्शन दिया कि ‘स्वैग कभी नहीं जाता।’ डेल स्टेन का वीडियो देखकर फैंस काफी हैरान रह गए। उन्होंने कमेंट करके इस स्टार खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। सोशल मीडिया पर वह इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।

डेल स्टेन होंगे इस खास लीग का हिस्सा

डेल स्टेन (Dale Steyn) लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का हिस्सा होंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उनकी सूची शानदार है। हमें बहुत मज़ा आने वाला है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन, मोंटी पनेसर, भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिशेल जॉनसन, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और शेन वॉटसन भी इस लीग में खेलने के लिए तैयार हैं।

डेल स्टेन का रिकॉर्ड है शानदार

डेल स्टेन (Dale Steyn) अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज में शामिल हैं। उन्होंने 93 मैचों 439 विकेट हासिल किए थे। साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

उन्हें अपने करियर में 125 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 196 विकेट लिए। 47 टी 20 आई में 64 विकेट अपने नाम किए हुए हैं। स्टेन आईपीएल में कई टीमों की ओर से खेले हैं उनके कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे है। लीजेंड लीग क्रिकेट के पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हुए थे।

Tags: डेल स्टेन, सनराइजर्स हैदराबाद, स्टंटमैन,