IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे कप्तान ऋषभ पंत, दिग्गज को नहीं मिलेगा मौका

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
ऋषभ पंत

बीसीसीआई (BCCI) ने मुंबई और पुणे के पिचो को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है. 26 मार्च से सीजन 15 का आगाज होना वाला है. वहीं 27 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) टीम का सामना 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) से होगा. जहाँ पर कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे. जिसके कारण दिग्गज को बाहर बैठना पड़ सकता है.

बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान ऋषभ पंत

IPL 2022

सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) की जगह एकदम पक्की नजर आती है. जबकि उनके साथी के रूप में दिग्गज डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ये दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में खेलते हुए नजर आते हैं. जिसका फायदा टीम को मिल सकता है. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए ऑलरांउडर मिचेल मार्श (MITTCHEL MARSH) को मौका मिलना अभी से तय नजर आ रहा है.

वहीं नंबर 4 पर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (RISHABH PANT) का खेलना तय है. जिसके कारण ही चारों बल्लेबाज लय में नजर आ रहे हैं. नंबर 5 पर टीम लय में नजर आ रहे सरफराज खान (SARFARAJ KHAN) को खेलने का मौका देगी. वहीं नंबर 6 पर ऑलरांउडर रॉवमैन पॉवेल का खेलना भी तय नजर आ रहा है.

गेंदबाजी में एनरिच नोर्ते नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला

DELHI CAPITALS

नंबर 7 पर स्पिन ऑलरांउडर अक्षर पटेल (AXAR PATEL) का खेलना पक्का है. वहीं नंबर 8 पर गेंदबाजी ऑलरांउडर शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) को मौका मिलना तय नजर आ रहा है. ये दोनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहद अहम होने वाले हैं.

एक और स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) को कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) मौका दे सकते हैं. वहीं एनरिच नोर्तें चोट के कारण शुरूआती मैच नहीं खेल पायेंगे ऐसे में उनकी जगह लुंगी एंगीडी को मौका मिल सकता है. जबकि बांए हाथ के गेंदबाज के रूप में चेतन सकारिया (CHETAN SAKARIA) का खेलना तय है.

यहाँ पर देखें दिल्ली कैपिटल्स की पहले मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन

DELHI CAPITALS

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, रॉवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, लुंगी एंगीडी

Tags: आईपीएल 2022, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियस,