ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक किसे मिलेगा सेमीफाइनल में मौका?, आखिरकार रोहित शर्मा ने कर ही दिया खुलासा

By Twinkle Chaturvedi On November 9th, 2022
ऋषभ पंत

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिकः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में भारत (INDIA) सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड (ENGLAND) के साथ एडिलेड (ADELAIDE) में खेलने वाली हैं। इस मैच से पहले भारत को कई सारे सवालों के जवाब भी ढूंढने हैं। और इस वक्त भारतीय टीम का सबसे बड़ा सवाल और दुविधा यह हैं कि ऋषभ पंत (RISHABH PANT) और दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) में से किस प्लेइंग 11 में रखा जाए क्योंकि-

दोनों ही बल्लेबाज मिल मौकों पर टीम को मुसिबत में डालने के अलावा और कुछ नहीं कर पाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब टीम में किसे लिया जाना चाहिए इस पर बात करते हुए बड़ा खुलासा कर दिया हैं।

यह भी पढ़े- भारत का पत्ता साफ करेगी इंग्लैंड;- सेमीफाइनल से पहले ही शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

पंत और कार्तिक में से इसे मौका देंगे रोहित शर्मा

भारतीय टीम ने अपने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 पाइंट कते सथ ग्रुप-2 में पहले पायदान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं। इन जीतों में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का शानदार खेल हमें देखने को मिला हैं। लेकिन दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत अपने बल्ले का कमाल अब तक आस्ट्रेलियाई जमी पर दिखा नहीं पाए हैं। दिनेश कार्तिक को ऋषभ से पहले रखते हुए मौका मिला लेकिन वह पहले 4 मुकाबलो में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए।

वहीं ऋषभ पंत जिन्हें पिछले मैट में मौका मिला था वह भी 3 रन बस बना पाए। जिसके बाद कार्तिक और ऋषभ में से किसे प्लेइंग 11 में रखना चाहिए इस पर बाते लगातार चल रही हैं। लेकिन रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से मैच से पहले सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कह दिया हैं कि दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा रहने वाले हैं।

कार्तिक और ऋषभ पंत कौन हैं बेहतर

दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों ही बल्ले से विस्फोट दिखाते हुए नजर आते हैं। दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप से पहले मैचों में भारत को फिनिशिंग देते हुए नजर आए हैं उनके पिटारे में काफी सारे जानदार व शानदार शॉर्ड शामिल हैं। ऋषभ पंत जो अभी युवा हैं हाल में व ह टी20 में खराब फॉर्म से थोड़े जूझते हुए नजर आ रहे हैं।

लेकिन आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उनका बल्ला बोलता हुआ नजर आता हैं। जो हमने टेस्ट व वनडे मैचों में देखा हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने आप में बेहतर हैं। लेकिन इस वक्त भारतीय टीम को शायद दिनेश कार्तिक के साथ जाना चाहिए। नॉकआऊट मुकाबलों में दिनेश कार्तिक कमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- तो तू जाके कर उससे बात- उर्वशी के नाम से एक बार तिलमिला उठे ऋषभ पंत, सरेआम फैंस को कह दी यह बात वायरल हुआ वीडियो

Tags: ऋषभ पंत, टी20 वर्ल्ड कप 2022, दिनेश कार्तिक, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,