Rishabh Pant को एशिया कप के बाद टीम से किया जाएगा बाहर, उनकी जगह लेने को तैयार हैं ये 3 खिलाड़ी

By Satyodaya On September 10th, 2022
Rishabh Pant को एशिया कप के बाद टीम से किया जाएगा बाहर, उनकी जगह लेने को तैयार हैं ये 3 खिलाड़ी

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिनका एशिया कप 2022 में प्रदर्शन बहुत ही अधिक बेकार रहा। उन्हें भले ही मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है लेकिन इस बार सच्चाई कुछ और ही सामने आई। एशिया कप 2022 में इसका सबसे बड़ा उदाहरण देखने को प्राप्त हुआ। ऐसे में अब कहीं ना कहीं ऋषभ पंत के ऊपर संकट गहरा गया है और कप्तान सहित बाकी लोग भी उन पर भरोसा नहीं बता पा रहे हैं।

एशिया कप में पंत ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दोनों ही मैच में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट दे दिया। फिलहाल टीम इंडिया के पास 3 विकेट कीपर बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो कि उनके बेहतर साबित हो सकते हैं आइए उनके बारे में पता करते हैं।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक बनाम श्रीलंका 2009

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय बढ़िया फॉर्म चल रहे हैं। कार्तिक ने आईपीएल 2022 में फर्निशिंग स्टील की वजह से टीम इंडिया में वापसी की थी। नीली जर्सी में भी अब दिनेश कार्तिक काफी दिखाई दे रहे हैं। दिनेश कार्तिक को आईपीएल के बाद जितनी बार भी प्लेइंग इलेवन में अवसर मिला उन्होंने बढ़िया पारी खेली है। इसी के साथ ही वह कमाल के विकेटकीपर भी है। बार-बार पंत के फ्लॉप होने के बाद मैनेजमेंट टीम अब दिनेश कार्तिक को उनकी जगह दे सकती है।

ईशान किशन

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी टीम इंडिया में पंत को साइड करके उनकी जगह ले सकते हैं। ईशान किशन अपनी कातिलाना बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हैं बतौर सलामी बल्लेबाज भी वह बढ़िया खेल खेलते हैं, लेकिन पंत के मुख्य विकेटकीपर होने के कारण उन्हें इतने मौके नहीं मिल पाए। 24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

अभी तक के ईशान किशन के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे और 19 T20 मैच खेले, जिसमें 144 और 543 रन उन्होंने बनाएं। जहां T20 में वह 4 अर्धशतक लगाए हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने दो अर्धशतक जड़े। 130 के ऊपर की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से उन्होंने बल्लेबाजी की

संजू सैमसन

IND vs WI: BCCI की गंदी पॉलिटिक्स का फिर से शिकार बने संजू सैमसन, नहीं मिला टीम में मौका, फैंस ने जमकर निकाली अपनी भड़ास

इन तीन खिलाड़ियों में संजू सैमसन का नाम भी शामिल है, जो कि ऋषभ पंत से बढ़िया खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं मिला। इस बात को संजू ने कई बार आईपीएल में सबके सामने प्रूफ भी किया है। भारत के लिए संजू भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आते हैं।

सैमसन की गति बहुत तेज है और वह रन बनाने में सबसे आगे हैं। उनके आने से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर भी अधिक मजबूत दिखाई देगा। इसके अलावा अगर उनके करियर की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए सात वनडे और 16 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 176 और 296 रन बनाए।

अगर आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में संजू ने 138 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 135.7 की स्ट्राइक रेट की बल्लेबाजी की और 35 से 26 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल थे।

इसे भी पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी जैसे कप्तान नहीं बन पाएंगे Rohit Sharma, एशिया कप में खुद ही कर डाली ये 3 बड़ी चूक

Tags: ईशान किशन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन,