IPL 2022: केकेआर के लिए सिर्फ एक मैच खेलकर रिंकू सिंह ने कर दिया कमाल, बल्ले से भी दिखाई अपनी ताकत

By Shadab Ahmad On April 24th, 2022
IPL 2022: हिट होने के बाद रिंकू सिंह ने किया उन दिनों को याद अब उनका पिता ने 2 से 3 दिन नही खाया खाना, हैं घर में अकेले कमाने वाले

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह (RINKU SINGH) ने इतिहास रच दिया। इसके साथ ही रिंकू सिंह (RINKU SINGH) ने बल्ले से भी उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 28 गेंद पर शानदार 35 रन बनाए। हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे। तो आइए जानते है रिंकू सिंह ने क्या रचा है इतिहास..

घरेलू क्रिकेट में यूपी का प्रतिनिधत्व करते हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह (RINKU SINGH) यूपी के खिलाड़ी हैं और घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधत्व भी करते हैं। यह आमतौर पर गेंदबाज आलराउंडर खिलाड़ी हैं। यह अलीगढ़ जनपद के रहने वाले हैं।

शनिवार को होने वाले मैच में रिंकू  (RINKU SINGH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की। यह क्रीज पर काफी देर तक टिके रहे और 35 रन की शानदार पारी खेली। इससे पहले गेंदबाजी के दौरान उन्होंने फील्ड पर चीते जैसी फुर्ती दिखाई। उन्होंने एक के बाद एक 4 शानदार कैच पकड़कर बल्लेबाजों को  प्वेलियन की राह दिखाई।

आईपीएल के एक मैच में चार कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने

आईपीएल (IPL) में अब तक एक मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने में कोलकाता नाइट राइडर्स के टिम साउथी का है। RINKU SINGH  ने गुजरात टाइटंस के मैच में 4 कैच पकड़कर उनको पीछे कर दिया है। उन्होंने मैच के आखिरी समय में ही 3 कैच लपके थे।

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में सर्वाधिक कैच लपकने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) है। उन्होंने 7 मैच में 7 कैच पकड़े हैं जबकि रिंकू सिंह ने एक ही मैच में 4 कैच पकड़कर उनको चैलेंज कर दिया है। अब अगर आगे उनको कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में जगह मिलती है तो उम्मीद है कि रिंकू सिंह केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) को पीछे छोड़ देंगें।

Tags: आईपीएल 2022, केन विलियमसन, कोलकाता नाईट राइडर्स,