IRANI CUP 2022: रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र को चारों खाने चित करते हुए 8 विकेट दर्ज कर ली धमाकेदार जीत, मुकेश कुमार बनें मैन ऑफ द मैच

By Twinkle Chaturvedi On October 4th, 2022
IRANI CUP 2022: रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र को चारों खाने चित करते हुए 8 विकेट दर्ज कर ली धमाकेदार जीत, मुकेश कुमार बनें मैन ऑफ द मैच

ईरानी कप 2022 में सौराष्ट्र (SAURASTRA) और रेस्ट ऑफ इंडिया (REST OF INDIA) के बीच 1 अक्टूबर से मैच खेला जा रहा था। जिसका आज 4 अक्टूबर को आखिरी दिन था। चार दिन का यह मैच काफी ज्यादा रोमांच से भरा हुआ था। सौराष्ट्र पहले दिन में सिर्फ 98 रनो पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों की लीड लेते हुए 374 रन बना डाले थे।

रेस्ट ऑफ इंडिया के आगे सौराष्ट्र दूसरी पारी में फिर गिरती हुई दिखी थी। लेकिन टीम ने दूसरी पारी में 380 रन बनाकर शानदार खेल दिखाया। जिसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 105 रनों की दरकार थी। रेस्ट ऑफ इंडिया ने आज चौथे दिन लक्ष्य की प्राप्ति कर धमाकेदार तरीके से जीत दर्ज कर चमचमाती टॉफी पर कब्जा कर लिया हैं।

चौथे दिन की शुरूआत में पारी को आगे नहीं बढ़ा पाई सौराष्ट्र

सौराष्ट्र की टीम ने तीसरे दिन में अच्छा खेल दिखाते हुए 368 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। शेल्डन जैक्शन (SHELDON JACKSON) के 71, अर्पित वासुदेवा (ARPIT VASUDEVA) के 55, प्रेरन मांकंड (PRERAK MANKAD) के 72 रनों ने टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी। तीसरे दिन के अंत में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट 78 और पार्थ भट्ट 6 रन पर क्रिज पर थे।

लेकिन आज चौथे दिन की शुरूआत होते ही दोनों बल्लेबाज जल्दी आऊट होते दिखे। पार्थ भट्ट (PARTH BHATT) ने 7 रन पर अपना विकेट गंवा गंवाया। उसके बाद कप्तान जयदेव उनादकट (JAYDEV UNADKAT) 89 रनों पर आऊट हो गए। सौराष्ट्र की टीम जिससे दूसरी पारी में 380 रनों तक ही पहुंच पाई। रेस्ट ऑफ इंडिया को अब सिर्फ 105 की जरूरत थी।

रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाजों का फिर दिखा कमाल

रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए दबाव बहुत ही कम था क्योंकि टीम को सिर्फ 105टीम रनों की ही दरकार थी। टीम को सिर्फ अपना संयम बरतते हुए खेलना था। रेस्ट ऑफ इंडिया के तरफ से प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग करने उतरे थे। लेकिन टीम को पहला झटका प्रियांक पांचाल (PRIYANK PANCHAL) के विकेट से लगा।

प्रियांक महत 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (ABHIMANYU ISHVARAN) डटे रहे और 78 गेंदों में अपने 63 रनों की पारी से टीम को मैच जीतवाने में मदद की। केएस भरत (KS BHARAT) ने अपनी 27 रनों की पारी से टीम की जीत में भूमिका निभाई। सौराष्ट्र के लिए सिर्फ उनके कप्तान जयदेव उनादकट ही विकेट चटका पाए।

रेस्ट ऑफ इंडिया ने लक्ष्य की प्राप्ति कर 8 विकटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया हैं। मुकेश कुमार (MUKESH KUMAR) जिन्होने रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट अपने नाम कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

Tags: ईरानी कप 2022, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, रेस्ट ऑफ इंडिया बनाम सौराष्ट्र, हनुमा विहारी,