IPL 2022, RCB vs PBKS: फाफ डू प्लेसिस ने इस खिलाड़ी पर फोड़ दिया हार का ठीकरा, विराट के फॉर्म पर कही चौकाने वाली बात

By Akash Ranjan On May 14th, 2022
IPL 2022, RCB vs PBKS: फाफ डू प्लेसिस ने इस खिलाड़ी पर फोड़ दिया हार का ठीकरा, विराट के फॉर्म पर कही चौकाने वाली बात

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 60वां मुकाबला आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) आमने-सामने थी। फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने 209 रन बनाए। जिस लक्ष्य का पीछा आरसीबी (RCB) की टीम नहीं कर सकी और 54 रनों से मुकाबला हार गई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों ने किया निराश

210 रनों का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 40 रन पर अपने 3 बल्लेबाज खो बैठे। इस मुश्किल परिस्थिति से टीम को निकालने के लिए रजत पाटीदार (26) और ग्लेन मैक्सवेल (35) ने 64 रनों की साझेदारी की। लेकिन 11वें ओवर में रजत के आउट होने के बाद विकेटों का पतन दोबारा शुरू हो गया। इस बीच दिनेश कार्तिक (11) और शाहबाज अहमद(9) भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और आरसीबी सिर 155 रन ही बना पाई।

मैच के बाद क्या बोले कप्तान फाफ डू प्लेसिस?

मैच के बाद बोलते हुए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बताया की बड़ा लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्या ज़रूरी होता है। अपनी टीम के इस प्रदर्शन के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि,

” जॉनी ने हमारे गेंदबाज़ों को दबाव में डाल दिया था, लेकिन हमने वापसी की, इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। जब आप बड़े स्कोर का पीछा करते हैं तो आपको जल्दी विकेट नहीं गंवाने होते हैं और वहां हमसे ग़लती हुई।”

मैच के बाद विराट कोहली के ख़राब फ़ॉर्म पर फाफ ने कहा –

210 रन के स्कोर का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तेज़ शुरुआत की। कोहली और फाफ ने तेज़ी से 33 रन जोड़। इस दौरान कोहली एक बार फिर से दुर्भाग्यपूर्ण तरह से आउट हो गए। कोहली ने इस मैच में 20 रन बना कर रबाडा का शिकार बने। उनके आउट होने के बाद फाफ भी 10 रन बना कर ऋषि धवन का शिकार बने। लगातार फ़्लॉप हो रही कोहली पर मैच के बाद फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि,

” जब आप थोड़ दबाव में होते हैं तो खेल आप पर और दबाव डाल देता है। आपके हाथ में सिर्फ़ इतना है कि आप मेहनत करना जारी रखें, सकारात्मक बने रहें। आज उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले, वह अच्छी लय में दिख रहे थे। वह चीज़ों को बखूबी नियंत्रित भी कर रहे हैं। अब हमें अपने अगले मुक़ाबले की तैयारी करनी है जो कि हमारे लिए हर हाल में जीतना ज़रूरी है।”

Tags: आईपीएल 2022, पंजाब किंग्स, फाफ डू प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,